दिल्ली एमसीडी में अब बीजेपी की सरकार बन सकती है, मेयर भी भाजपा आ सकता है। असल में आम आदमी पार्टी के तीन और पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है जिस वजह से नंबर गेम पलट गया है और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा ने तीन आप पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल ने बीजेपी का दामन थामा है।

एमसीडी का नंबर गेम क्या है?

अब जैसा नंबरगेम एमसीडी का चल रहा है, हर बीतते दिन के साथ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच का अंतर भी कम होता जा रहा है। असल में दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद की सीटें हैं, जिसमें से 11 पार्षद सांसद और विधायक बन गए हैं। इस आधार पर नगर निगम में अब निर्वाचित पार्षदों की संख्या 239 बची है। जिसमें से 119 सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के हैं जबकि 113 बीजेपी के हैं। वहीं 7 पार्षद कांग्रेस पार्टी के हैं। अब अभी तक बीजेपी और आप में सिर्फ 6 सीटों का अंतर चल रहा था।

आखिर कैसे बन सकती है बीजेपी सरकार?

लेकिन इन तीन और पार्षदों के निकल जाने की वजह से आम आदमी पार्टी की संख्या 116 पर गिर गई है, यानी कि बीजेपी के साथ उनका अंतर महज 3 सीटों का रह चुका है। यह अंतर ही बता रहा है कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। वैसे आम आदमी पार्टी के लिए यह ज्यादा बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को झटका

इस बार के दिल्ली चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली थीं और आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी बार लगातार कांग्रेस शून्य सीटों पर रह गई थी। अब चुनावी नतीजों के बाद सस्पेंस इस बात को लेकर है कि बीजेपी किसे सीएम बनाने वाली है। अब क्योंकि पीएम मोदी अमेरिकी दौरे से वापस आ चुके हैं, ऐसे में जल्द ही सीएम का ऐलान भी हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक कर सकती है। वैसे एक तरफ बीजेपी सीएम चुनने वाली है तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल और ज्यादा जांच का सामना करने वाले हैं, और जानने के लिए यहां क्लिक करें