दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। 26 फरवरी 2023 को ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में हुई थी। जेल अधिकारियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया ज्यादातर समय जेल के अंदर ही बिता रहे हैं। इस बीच उनकी जेल की दिनचर्या सामने आई है।

तिहाड़ के वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जेल के वार्ड नंबर 9 में बंद मनीष सिसोदिया अपने लिए आध्यात्मिकता और शिक्षा पर किताबें लेते हैं और अपने दिन का ज्यादातर समय उसे पढने में बिताते हैं। अधिकारियों ने कहा कि जेल में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं।

एक जेल अधिकारी ने कहा, “वह मैनुअल के अनुसार सभी जेल नियमों का पालन करते हैं। उनका आहार भी अन्य कैदियों के समान ही है। बैरक सुबह 6 बजे खुलती है जब कैदियों को अंदर जाने की अनुमति होती है और प्रत्येक व्यक्ति की गिनती की जाती है। इसके बाद सुबह 8 बजे कैदियों को कुछ बिस्कुट, चाय और दलिया दिया जाता है। अन्य कैदियों की तरह उन्हें भी दोपहर के भोजन में 11 बजे चपाती, सब्जियां और दाल दी जाती है। बैरक दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बंद रहती है। लेकिन जब बैरक खुलती है, तब भी सिसोदिया ज्यादातर अपनी सेल के अंदर ही रहते हैं या तो अखबार पढ़ते हैं या किताब पढ़ते हैं।”

अधिकारी ने बताया कि मनीष सिसोदिया चिकित्सा अधिकारियों से सलाह लेते रहते हैं। एक अधिकारी ने कहा, “तिहाड़ के अंदर रहने के दौरान उनकी ओर से कोई बड़ी शिकायत नहीं की गई है। जब उन्हें पहली बार यहां रखा गया था तो उन्हें भगवद गीता ले जाने की भी अनुमति दी गई थी और यह अभी भी उनके पास है।” हालांकि सिसोदिया किन बीमारियों की दवाएं लेते हैं इसका खुलासा अधिकारियों ने नहीं किया।

जेल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मनीष सिसोदिया वर्तमान में वार्ड नंबर 9 में छह कैदियों के साथ रहते हैं, जिनमें से कोई भी खूंखार अपराधी या गैंगस्टर नहीं है। मनीष सिसोदिया जेल में नियमित रूप से सेल के अंदर अपनी विपश्यना का अभ्यास करने की अनुमति मिलती है।