Delhi-Mumbai Corona News: कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 17 प्रतिशत के ऊपर है। वहीं 10 अगस्त को इस महामारी से आठ लोगों की जान गई थी। इस वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया है।

जारी किये गए नए निर्देश में कहा गया है कि सभी को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना जरूरी होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा।

सीजेआई ने कहा- मास्क लगाकर आएं:

कोरोना के मामलों की वृद्धि को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने भी गुरुवार को अदालत में सभी को मास्क पहनने के लिए कहा है। चुनाव में फ्री स्कीम्स के वादों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा, “कृपया मास्क पहनें। हमारे अधिकांश कर्मचारी और सहकर्मी इससे(कोविड-19) संक्रमित हो रहे हैं। कई जज भी इसमें शामिल हैं।”

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,146 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट 17.83 प्रतिशत है। वहीं कुल सक्रिय मामले 8,205 हैं। दिल्ली में कोरोना के चलते अगस्त में अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के आखिरी 10 दिनों की तुलना में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई।

अगस्त में अबतक हुई मौतें:

आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस से एक अगस्त को 2 मौतें हुईं, वहीं दो अगस्त को 3, तीन अगस्त को 5, चार अगस्त को 4, पांच अगस्त को 2, छह अगस्त को 1, सात अगस्त को 2 आठ अगस्त को 6, नौ अगस्त को 7 और 10 अगस्त को आठ लोगों की मौत हुई है। 10 अगस्त को दर्ज की गई मौतों की संख्या लगभग 180 दिनों में सबसे अधिक थी। दिल्ली के कोविड -19 की मौत का आंकड़ा 26,351 है। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के इन आंकड़ों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले:

बता दें कि दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है। 10 अगस्त को राज्य में कोरोना के 852 नए मामले सामने आए और 433 लोग ठीक हुए। इस दौरान 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 3,545 सक्रिय मरीज हैं। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए और 19,431 लोग ठीक हुए।

मुंबई में 80% अधिक केस:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में मुंबई में 852 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। 40 दिनों बाद मुंबई में 10 अगस्त को सबसे ज्यादा मामले आए। वहीं मंगलवार और बुधवार को आए मामलों की तुलना करें तो इसमें 80% का इजाफा हुआ है।

देश में अन्य राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बुधवार को 298 नए कोरोना संक्रमित मिले। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2706 पहुंच गई है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी है। बीते बुधवार को 4221 लोगों की टेस्टिंग की गई। जिसमें 108 नए संक्रमित पाए गये। प्रदेश में अभी 1131 एक्टिव केस है।

इसके अलावा 10 अगस्त को बिहार में 158 केस, गुजरात में 678, कर्नाटक में 1680, आंध्र प्रदेश में 148, केरल में 1113, उत्तराखंड में 221, तमिलनाडु में 927 और पंजाब में 432 नए मामले सामने आए।