Delhi Weather Updates in Hindi: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। गुजरात से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है या यूं कहना चाहिए कि बारिश की वजह से बाढ़ वाले हालात बन गए हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली के लोग इंतजार कर रहे हैं कि यहां बारिश कब होगी।
दिल्ली के लोग दिन भर मौसम का मिजाज देखते हैं, आसमान की ओर ताकते हैं और टीवी चैनलों, अखबारों, सोशल मीडिया में मौसम विभाग की ओर से आने वाले अपडेट ढूंढते हैं। वे बस इतना चाहते हैं कि दिल्ली में जल्द से जल्द बारिश हो जिससे उन्हें भयंकर उमस से निजात मिल सके।
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में उमस काफी ज्यादा बढ़ गई है और इस वजह से लोग काफी इरिटेशन फील कर रहे हैं। राजधानीवासियों को दिल्ली में जल्द से जल्द बारिश का इंतजार है लेकिन उन्हें अब तक मायूसी ही हाथ लगी है।
LIVE: भारी बारिश और बाढ़ से कई राज्य परेशान
मौसम विभाग ने क्या कहा था?
अब सवाल यही है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? दिल्ली में बारिश क्यों नहीं हो रही है जबकि मौसम विभाग ने मानसून के जल्दी आने और लगातार आगे बढ़ने का पूर्वानुमान जताया था। हालांकि दिल्ली में थोड़ा बहुत बूंदाबांदी हुई लेकिन यह बहुत कम थी।
मौसम विभाग ने दावा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 जून को मानसून पहुंच जाएगा लेकिन 26 जून को भी बारिश नहीं हुई।
अब एक नए अनुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिन में देश के बाकी हिस्सों- दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि कहते हैं कि कुछ मौसमी घटनाएं मानसून रेखा को दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ने से रोक रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं।
केरल में भारी बारिश का अलर्ट, इन 9 जिलों के अंदर बंद रहेंगे स्कूल
मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मिश्रा के अनुसार, ‘दिल्ली के दक्षिण में एक पूर्व-पश्चिम स्थानीय ट्रफ लाइन है, जो दिल्ली के उत्तर की ओर आगे बढ़ने पर मानसून लेकर आती है। हालांकि, अलग-अलग ऊंचाई पर मौजूद दो एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन ट्रफ लाइन को दिल्ली के इलाकों में आने से रोक रहे हैं।’ मिश्रा ने कहा कि पूर्व-पश्चिम मौसमी गर्त मानसून के लिए अनुकूल है और यह अगले 3-4 दिनों में दिल्ली की ओर बढ़ेगा और एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर हो जाएगा।
2024 में मानसून 25 जून को दिल्ली पहुंचा था और 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी और यह 1936 के बाद से इस महीने में किसी एक दिन सबसे ज्यादा थी। 2025 के लिए मौसम विभाग ने सामान्य वर्षा का अनुमान लगाया है।
इस बीच, दिल्ली में गुरुवार को गर्मी और उमस रही और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था जबकि बुधवार को यह 34.9 डिग्री सेल्सियस था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: मुश्किल से बची जान, आंखों के सामने मौत का मंजर… बादल फटने के बाद की आपबीती