Delhi LG Vinay Kumar Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच तकरार और तेज होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल दिल्ली के एलजी ने सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में सीवीसी जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में विजिलेंस डिपार्टमेंट की तरफ से हुई 2.5 साल की देरी पर रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि उपराज्यपाल ने यह रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगी है। सीवीसी जांच रिपोर्ट में परियोजनाओं पर काम करने में बड़ी संख्या में अनियमितताएं पाई गईं है। वहीं जांच में पाया गया कि प्रक्रिया के पालन में कई खामियां पाई गईं। सीवीसी द्वारा सचिव, विजिलेंस, जीएनसीटीडी को 17 फरवरी 2020 को रिपोर्ट भेजी गई थी।

इस रिपोर्ट पर आगे की जांच या कार्रवाई के लिए टिप्पणी मांगी गई थी। माना जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा कार्रवाई में देरी करने पर मांगी रिपोर्ट से केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच विवाद और बढ़ सकता है।

बता दें कि इससे पहले कई मौकों पर केजरीवाल सरकार और एलजी में तकरार देखी गई है। अभी हाल ही में सक्सेना ने केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि सीएम उनके पास अपने दस्तखत वाले प्रस्ताव की फाइलें भेजें। उनका आरोप था कि प्रस्ताव से जुड़ी फाइलों पर केजरीवाल के साइन नहीं होते।

उन्होंने कहा कि अप्रूवल के लिए सीएम के दस्तखत वाली फाइलें आनी चाहिए। उपराज्यपाल ने चिट्ठी में कहा कि एलजी दफ्तर में आने वाले अप्रूवल के प्रपोजल में लिखा होता है कि मुख्यमंत्री इसे देख चुके हैं और इस प्रस्ताव को पास कर भी कर चुके हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि इस तरह के प्रस्तावों में अर्जेंसी का भी जिक्र नहीं होता। इसलिए आगे से यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी प्रपोजल एलजी ऑफिस आएं, उनपर आपके(सीएम) हस्ताक्षर हों।