Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 10 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में लेने का अनुरोध किया। इस मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश कावेरी बवेजर के समक्ष हो रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए 28 पन्नों की दलील दी। ईडी की तरफ से पेश वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल को गुरुवार रात को अरेस्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल प्रत्यक्ष रूप से आबकारी मामले में शामिल थे। ईडी ने कहा विजय नायर बिचौलिए के तौर पर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था। विजय मुख्यमंत्री आवास के पास रहता था। वह मीडिया प्रभारी था। ईडी ने कहा कि कविता ने आम आदमी पार्टी को 300 करोड़ रुपये दिए थे।

केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन

ईडी ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटालें के किंगपिन है। ईडी ने केजरीवाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। ईडी ने कहा कि विजय नायर कैलाश गहलोत के दिए गए बंगले में रह रहा था। नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था। वह केजरीवाल का बेहद करीबी है। ईडी ने अरेस्ट किए गए आरोपियों और गवाहों के के बयानों का हवाला दिया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल चुनाव के लिए गोवा-पंजाब के लिए फंडिंग चाहते थे।

मामला 600 करोड़ तक पहुंचने की संभावना

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कई लोगों की चैट का हवाला दिया। ईडी ने बताया कि कई लोगों को भारी भरकम कैश दिया गया। रिश्वत से मिले पैसे कैश में दिए गए थे। ईडी ने आगे कहा कि यह मामला कोई 100 करोड़ का नहीं है बल्कि यह 600 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। ईडी ने यह भी कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं इसलिए मनीष सिसोदिया को भी बेल नहीं मिल पा रही है। 45 करोड़ रुपये हवाला के जरिये गोवा में भेजे गए।

ईडी ने कहा केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। पार्टी के पीछे उनका दिमाग है। ऐसे में वह सभी मामालों के लिए जिम्मेदार हैं। केजरीवाल को कई समन दिए गए लेकिन उन्हें जानबूझकर उसका पालन नहीं किया। घर में तलाशी के समय भी सही तथ्य नहीं बताए इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।