Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी। अब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।

इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी, हालांकि वे अभी भी जेल में हैं क्योंकि उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कथित भ्रष्टाचार के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है।

केजरीवाल के वकील ने मांगा समय

केजरीवाल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जिसके तहत उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें और समय चाहिए क्योंकि ईडी ने कल रात 11 बजे याचिका पर नया जवाब दाखिल किया है। केजरीवाल के वकील ने समय मांगा है। इसी के बाद कोर्ट ने मामले को सुनवाई 6 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया है और अब सुनवाई 7 अगस्त को होगी।

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर जवाब दाखिल किया था और कहा था कि वह ईडी द्वारा जासूसी का शिकार हैं। उन्होंने तर्क दिया कि उनकी जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका विचार करने के लायक नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित पिछले फैसले के बिल्कुल उलट है।

अरविंद केजरीवाल के वजन घटने पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा

BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP को घेरा। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल की जिस दिन भी न्यायालय के सामने पेशी होनी होती है उसके 2-3 दिन पहले से AAP का पूरा तंत्र विभिन्न प्रकार की खबरें चलाने की कोशिश करता है। अब इन्होंने नया काम शुरू किया है कि उनका वजन कम हो रहा है। उनका राजनीतिक वजन तो कम हुआ है लेकिन साथ-साथ देखने की बात है कि AIIMS के डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी जांच करती है और अपनी रिपोर्ट देती है। रिपोर्ट के आधार पर उनको लगातार दवाइयां दी जा रही हैं। जो सुविधाएं कोर्ट ने उनके लिए कही है वो मिल रही है।”