दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके संबंध में दो महीने का विशेष अभियान चलाने की बात भी कही है। दिल्ली के उपराज्यपाल के अनुसार अवैध बांग्लादेशी निवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
मुस्लिम समुदाय ने ही की थी कार्रवाई की मांग
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने ही मांग की थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जो निर्देश दिया गया है उसमें इसका जिक्र भी किया गया है। निर्देश के अनुसार मुस्लिम समुदाय की मांगों को देखते हुए ही उपराज्यपाल ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट भी उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी जाएगी।
शनिवार को दरगाह हजरत निजामुद्दीन और हजरत निजामुद्दीन बस्ती के उलेमाओं ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन दिया गया था जिसमें अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इस प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की थी। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि दिल्ली में रह रहे अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिए सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंता का सबब बन सकते हैं।
क्या है मांग?
मुस्लिम संगठनों की मांग है कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किराए पर मकान न दिया जाए और जिन मकानों में वह रह रहे हैं, उन्हें खाली कराया जाए। इसके अलावा यह भी मांग की गई है कि उन्हें किसी भी संस्थान में रोजगार न दिया जाए और जिन्होंने भी रोजगार दिया है वह तुरंत अपने यहां से उन्हें निकाल दें।
इसके अलावा मुस्लिम संगठन ने यह भी मांग की है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के बच्चों को भी किसी स्कूल में प्रवेश न दिया जाए। मुस्लिम संगठन ने दिल्ली के नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके पड़ोस में कोई अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया रहता है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। पढ़ें बांग्लादेश की जेलों से छूटे आतंकी भारत में घुसने की कर सकते हैं कोशिश