दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने राजधानी के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे अधिक बिजली खपत दर्ज की गई, जो 5029 मेगावाट तक पहुंच गई। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह मांग 9000 मेगावाट तक जा सकती है।
मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे राजधानी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और लू की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली के आसपास के जिलों में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है। धूप बेहद कड़ी और तीखी होने से लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
15 साल में दूसरा मौका जब अप्रैल में पड़ी लू
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 15 साल में यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में अप्रैल में लू चली है। इससे पहले साल 2022 में 8 से 11 अप्रैल तक लगातार चार दिन तक लू का असर देखा गया था।
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। डिस्कॉम (DISCOM) अधिकारियों का कहना है कि अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में दिल्ली की बिजली की खपत 9000 मेगावाट के पार जा सकती है। घरों में पंखे, कूलर, एसी, फ्रीज आदि के लगातार चलाए रहने से बिजली की खपत बढ़ गई है।
दिल्ली और एनसीआर में आज यानी 9 अप्रैल 2025 को मौसम पूरी तरह गर्म और सूखा रहेगा। सुबह से ही धूप तेज महसूस होगी और दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी और बढ़ेगी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में भी कुछ कम गर्मी नहीं होगी। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में यानी 15 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि दिन के समय, खासतौर पर दोपहर में बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें। बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।