Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान खत्म हो गया। अब दो दिन बाद वोटों की गिनती होगी। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई दिख रही है। इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि यह एग्जिट पोल्स आम आदमी पार्टी को काफी कमतर आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आप की स्थिति इतनी खराब होगी।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर आप एग्जिट पोल्स की मानें तो उनकी सरकार बन रही है। लेकिन एग्जिट पोल्स आम आदमी पार्टी को बहुत कम आंक रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इतनी खराब उनकी स्थिति रहेगी। जो मुझे निराशा हुई है कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट आराम से मिल रहा था। क्या हम वो वोट नहीं ले पाए या लेने में कमजोरी रह गई, ये हमें देखना है।’

आम आदमी पार्टी ने भी किया धनबल का इस्तेमाल- संदीप दीक्षित

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने कहा, ‘एग्जिट पोल्स कई जगहों पर सही भी हो जाते हैं और कई जगहों पर गलत भी हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह एकदम सटीक तस्वीर पेश कर रहे हैं। कुछ एग्जिट पोल्स आम आदमी पार्टी को जिता भी रहे हैं। वोटिंग पर्सेंट बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। अभी तो अटकलें लगाने का कोई भी मतलब नहीं है। परसो सब कुछ क्लियर हो जाएगा। आम आदमी पार्टी ने ज्यादा कम धनबल का इस्तेमाल नहीं किया है।’

जिंदगी में पहली बार मैंने BJP को वोट दिया

एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने का दावा

एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद सूखा खत्म कर रही है। एक पोल में कहा गया कि पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है। दो पोल ने आप की जीत की भी भविष्यवाणी की। बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल अपने पूर्वानुमानों के साथ आए। पी-एमएआरक्यू एग्जिट पोल के मुताबिक , बीजेपी को 39-49 विधानसभा सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है। मैट्रिज के एग्जिट पोल ने भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की । इसने कहा कि बीजेपी को 35-40 सीटें और आप को 32-37 सीटें जीतने की संभावना है। इसने कहा कि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी 51-60 विधानसभा सीटें और आप 10-19 सीटें जीत सकती है। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का दबदबा रहा है। दिल्ली के एग्जिट पोल्स से जुड़ी हर एक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…