Delhi Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें दिल्ली की यमुना में डुबकी लगाने का चैलेंज दिया। अब आम आदमी पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया गया है।

आम आदमी पार्टी की नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “योगी आदित्यनाथ जी को यमुना जी में डुबकी लगानी चाहिए मथुरा साइड या फिर अपस्ट्रीम जाकर पानीपत, सोनीपत साइड और बताना चाहिए कि क्यों सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने यमुना को नर्क से बदतर बना दिया है और 60 करोड़ को फाइन लगाया।”

प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, “उनको बताना चाहिए कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट में 40,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी क्यों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मात्र पैसे भर बांटने की मशीन बना दिया गया है और गंगा मैया और प्रदूषित हो गईं। उनको बताना चाहिए कि उनके इतने साल के राज के बाद भी नीति आयोग के आंकड़े क्यों कहते हैं कि यूपी के सरकार स्कूल और सरकारी अस्पताल बिलकुल जर्जर हालत में हैं। देश में सबसे निचले पैमाने पर हैं। अगर उनको इसमें मदद चाहिए तो हम दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री और स्वास्थ मंत्री को भी भेज सकते हैं।”

‘जहां-जहां योगी ने की रैली, वहां हारी बीजेपी’

आम आदमी की प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार भी जब योगी आदित्यनाथ आए तो उन्होंने 14 जगह रैली की थी, उन सभी जगहों पर बीजेपी हार गई थी। दिल्ली की जनता को पता कि अरविंद केजरीवाल जैसा ईमानदार नेता ही हो सकता है, जो पूरे किए गए काम भी बताए और जो काम अधूरे रह गए वो भी बताए।

योगी ने दिल्ली में क्या कहा?

गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि एक सुनियोजित साजिश के तहत AAP ने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा और अपने कृत्यों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना को ‘गंदे नाले’ में बदलने का अपराध किया है।

Yogi Adityanath: ‘…मुझे यूपी से अपना बुलडोजर भेजना पड़ा’, दिल्ली में गरजे आदित्यनाथ, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर किया अटैक

योगी कहा, “कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं। अगर उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: ‘झूठ बोलने के कंपटीशन में फर्स्ट आएंगे केजरीवाल’, जेपी नड्डा बोले- इतनी मासूमियत चेहरे पर रखकर….