Congress manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में पार्टी ने राजधानी के पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर ‘पूर्वांचल मंत्रालय’ बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा, पार्टी ने जाति सर्वेक्षण कराने, मुफ्त बिजली, महिलाओं को आर्थिक सहायता और बेरोजगारों को भत्ता देने जैसे बड़े वादे किए हैं।

दिल्ली में रहते हैं 40 फीसदी पूर्वांचली

दिल्ली में पूर्वांचलियों की आबादी करीब 40% है, जो चुनाव में अहम भूमिका निभाती है। कांग्रेस ने इस समुदाय को साधने के लिए ‘पूर्वांचल मंत्रालय’ बनाने की गारंटी दी है। इस मंत्रालय के जरिए दिल्ली में रहने वाले बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बंगाल के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्वांचली समुदाय दिल्ली की तरक्की में बड़ा योगदान देता है, लेकिन उनकी समस्याओं को सरकारें नजरअंदाज करती आई हैं। इसलिए कांग्रेस ने यह मंत्रालय बनाने का फैसला किया है, ताकि उनकी जरूरतों पर खास ध्यान दिया जा सके।

जाति सर्वेक्षण और अन्य बड़ी गारंटियां

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जाति सर्वेक्षण कराने की भी गारंटी दी है। पार्टी का कहना है कि जातिगत आंकड़े आने से सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सकेगा।

इसके अलावा, कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को कई और सुविधाएं देने का भी वादा किया है:

  1. दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता
  2. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  3. 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर
  4. बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये प्रति माह भत्ता
  5. 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
  6. 100 ‘इंदिरा कैंटीन’ खोलने का वादा, जहां 5 रुपये में मिलेगा खाना
  7. राशन किट फ्री
  8. 5 किलो चावल
  9. 2 किलो चीनी
  10. 1 लीटर तेल
  11. 6 किलो दाल
  12. 250 ग्राम चाय पत्ती

‘गारंटी’ शब्द पर कांग्रेस का दावा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले कांग्रेस ने किया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। अब दिल्ली में भी यही मॉडल लागू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने ही 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) शुरू की थी, जो आज भी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 22 बड़े वादे किए हैं, जिनमें सबसे अहम पूर्वांचल मंत्रालय, जाति सर्वे और मुफ्त सुविधाएं हैं। अब देखना होगा कि क्या यह वादे कांग्रेस को सत्ता दिलाने में मदद कर पाते हैं या नहीं।