Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब शनिवार को नतीजों का दिन है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 15-15 करोड़ रुपये में आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया है। उनके आरोपों पर आज उनके आवास पर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम से तो वे नहीं मिले, लेकिन एसीबी की टीम ने उन्हें नोटिस दे दिया। एसीबी की टीम ने केजरीवाल से 5 सवाल पूछे हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने एलजी से मुलाकात कर जांच करने के आरोप लगाए थे। एलजी ने आप के इन आरोपों की जांच के लिए ACB को निर्देश दिए थे। अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम काफी देर बाहर खड़ी रही लेकिन बाद में वापस लौट गई।

आज की बड़ी खबरें…

ACB ने केजरीवाल से क्या-क्या पूछे सवाल?

  • ACB की टीम ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि किस-किस को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है उनके नाम बताएं।
  • ACB ने यह भी पूछा है कि क्या उनके एक्स अकाउंट पर दो पोस्ट किया गया है, वह क्या उन्होंने किया है या उनकी टीम के किसी सदस्य ने किया है।
  • ACB ने पूछा है कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने एक्स पर किए गए पोस्ट के साथ हैं और ये सारे आरोप उनके खुद के ही हैं या नही?
  • ACB ने यह भी पूछा है कि अरविंद केजरीवाल ये भी बताएं कि जिस नंबर से उनके विधायकों और उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये की रिश्वत का कॉल आया है, वह नंबर किसका है। इसके अलावा उन्हें वे सारे नंबर्स भी बताने होंगे।
  • इसके अलावा ACB ने यह भी कहा है कि इस आरोप से जुड़े उनके या उनकी पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी भी ACB के साथ शेयर करें।

BJP या AAP में कोई भी जीते चुनाव, दिल्ली में बनने वाला है एक बड़ा रिकॉर्ड

AAP बोली- हम देंगे ACB के नोटिस का जवाब

AAP के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि पिछले 1.5 घंटे से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम यहां पर बैठी हुई थी। जब वे यहां आए तब उनके पास न कोई स्टैंप थी, न कोई पेपर था और न ही कोई नोटिस था। उन्होंने ऊपर से निर्देश लिए और 1.5 घंटे में नोटिस बाहर से तैयार होकर मंगवाया गया। वे नोटिस तामील करके गए हैं जिसका हम जवाब देंगे।

क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एग्जिट पोल्स रिलीज होने के दौरान एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।

एक और एग्जिट पोल में AAP का झटका, डिटेल में जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

केजरीवाल ने अपने पोस्ट में यह भी कहा था कि अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके।

संजय सिंह ने बोला BJP पर हमला

इस मामले में आम आदम पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। बीजेपी विधायकों की खरीद करने वाली और तोड़-फोड़ करने वाली पार्टी है। उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिराई, क्या उनके बारे में आपको प्रमाणपत्र चाहिए कि वे भ्रष्ट पार्टी नहीं है?

संजय सिंह ने कहा कि हमने उस पूरे मामले की शिकायत खुद से दी है और जांच की मांग की है। हमने वो नंबर दिया है जिससे फोन आया था। उसकी जांच की जाए। दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।