दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, चुनाव की तारीख करीब देख तमाम कैंडीडेट जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। इस बीच सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मैदान में 5 अरबपति उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से बीजेपी कैंडीडेट सबसे अमीर हैं।

चुनाव विश्लेषण करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे 699 उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं जिनकी संपत्ति 259 करोड़ रुपये है। तीन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में किसी भी तरह की संपत्ति का खुलासा नहीं किया है।

दिल्ली के मैदान में पांच उम्मीदवार अरबपति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पांच उम्मीदवार अरबपति हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इसमें बताया गया कि तीन प्रतिशत यानी 23 उम्मीदवारों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। ऐसे उम्मीदवार 31.76 प्रतिशत या 222 हैं जिन्होंने अपने हलफनामे में 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति की सूचना दी।

कौन है दिल्ली का सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार? इस पार्टी ने उतारा यंगेस्ट कैंडिडेट

ADR की रिपोर्ट में बताया गया कि 3 प्रतिशत यानी 23 उम्मीदवारों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। ऐसे उम्मीदवार 31.76 प्रतिशत या 222 हैं जिन्होंने अपने हलफनामे में 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति की सूचना दी।

इन उम्मीदवारों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

एडीआर ने कहा, ‘‘5 सबसे अमीर उम्मीदवार में 259.67 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ करनैल सिंह (भाजपा, शकूर बस्ती), 248.85 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा, राजौरी गार्डन), 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गुरचरण सिंह (कांग्रेस, कृष्णा नगर), 115.63 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ प्रवेश वर्मा (भाजपा, नयी दिल्ली) और 109.90 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ए धनवती चंदीला (आप, राजौरी गार्डन) हैं।’’

तीन उम्मीदवारों ने जीरो संपत्ति घोषित की

इसके विपरीत दिल्ली के मैदान में तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने जीरो संपत्ति घोषित की है, जिनमें शबाना (राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी) और योगेश कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं। सबसे कम संपत्ति वालों में अशोक कुमार (निर्दलीय) ने 6,586 रुपये और अनीता (निर्दलीय) ने 9,500 रुपये की संपत्ति की सूचना दी है।

प्रवेश वर्मा पर सबसे अधिक देनदारी

कई उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में देनदारी का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रवेश वर्मा (भाजपा) पर सबसे अधिक 74.36 करोड़ रुपये की देनदारी है, जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा) पर 57.68 करोड़ रुपये की देनदारी है। सभी उम्मीदवारों द्वारा घोषित कुल संपत्ति 3,952 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है जबकि 2020 में यह आंकड़ा 4.34 करोड़ रुपये था। जानें देशभर के मौसम का हाल

(इनपुट- पीटीआई/भाषा)