प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दिल्ली को दोष नहीं बल्कि दिशा वाली सरकार चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग केंद्रीय योजनाओं में रोड़ा बने।

पीएम मोदी ने ये बातें मंगलवार को दिल्ली में अपनी दूसरी चुनावी रैली में कहीं। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में आयोजित सभा में वह बोले- आगामी दिल्ली चुनाव इस दशक के पहले चुनाव हैं। और, इस दशक का देश से नाता है। भारत का विकास आज के ही लिए गए नतीजों पर निर्भर करेगा।

बकौल मोदी, “वोटिंग से पहले और चार दिन पहले बीजेपी के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है, क्योंकि पूर्वी दिल्ली में आज यहां द्वारका में, यह साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं।”

पीएम के मुताबिक, दिल्ली में ऐसी बेदर्द सरकार बैठी है, जिसे दिल्ली वालों की जिंदगी की परवाह नहीं है। दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता?

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, अनुच्छेद 370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे। अपनी राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए, लोगों को भड़काने वाले लोग क्या दिल्ली का भला कर सकेंगे?”

बकौल पीएम, “ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते।”

नागरिकता विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे बताया- CAA बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ समझ रही है।