Delhi Elections 2020: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आठ फरवरी को नई सरकार चुनने के लिए मतदान होना है और मौजूदा समय में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए जी-जान से जुटी है। चुनाव अभियान के बीच आप ने अपने पांच हजार कार्यकर्ताओं को दिल्ली में कम से कम पंद्रह हजार ऐसे मतदाताओं के पास पहुंचने का काम सौंपा है जो भाजपा के प्रति झुकाव रखते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भाजपा और कांग्रेस के मतदाताओं से लगातार अपील कर रहे हैं कि वो अपनी-अपनी पार्टियों के साथ बने रहें मगर वोट उनकी पार्टी को दें।

इसी बीच आप के चुनाव प्रभावी संजय सिंह ने सोमवार (3 फरवरी, 2020) को पार्टी के अंतिम चरण के अभियान की योजना का साझा की। उन्होंने कहा कि पार्टी की 15,000 छोटी-छोटी बैठकें करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आप के चुनाव अभियान का नारा होगा ‘अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल।’ आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया, ‘आखिरी चरण में हर निर्वाचन क्षेत्र से आप के पांच हजार कार्यकर्ता भाजपा के तीन-तीन मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें आप को वोट देने के लिए मनाएंगे। इस तरह आप हर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के 15,000 मतदाताओं तक पहुंचेगी।

बता दें कि पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर की भारतीय राजनीतिक कार्रवाई समिति (I-PAC) की देखरेख में आप पहले से ही दो डोर-टू-डोर अभियान पूरे कर चुकी है। आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव के अंतिम चरण में, पूर्वांचलियों, महिलाओं, एससी/एसटी समुदायों और अल्पसंख्यकों के साथ हमारे प्रतिनिधि अगले तीन दिनों तक मीटिंग करेंगे। ऐसा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में लगभग 5,000 कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक कम से तीन भाजपा मतदाताओं को आप को वोट देने के लिए मनाएंगे।’

बता दें कि आप को चुनौती देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। जानना चाहिए कि आप द्वारा आज यानी मंगलवार (4 फरवरी, 2020) को अपना चुनावी घोषणा-पत्र भी लॉन्च करने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस पहले ही अपना चुनावी घोषण-पत्र जारी कर चुकी हैं।