आम आदमी पार्टी (आप) के बाद कांग्रेस ने भी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने परंपरा से हट कर 24 उम्मीदवारों की पहली सूची पहली जनवरी को जारी कर दी थी। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने दिल्ली में सभी लोकसभा के उम्मीदवार रहे नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। ज्यादातर इसके लिए तैयार नहीं हुए।
चुनाव अभियान समिति के प्रमुख बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली के सांसद रहे अजय माकन दिल्ली सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। उसी तरह पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रहे महाबल मिश्र अपने पुत्र विनय मिश्र के लिए अपनी परंपरागत द्वारका सीट टिकट मांग रहे थे उसके बजाए पार्टी ने उन्हें ही द्वारका से उम्मीदवार बनाना तय किया है। दिल्ली उत्तर पश्चिम से सांसद रहीं कृष्णा तीरथ को आरक्षित सीट पटेलनगर से उम्मीदवार बनाना तय किया जा रहा था लेकिन पार्टी में एक राय न बन पाने से पुराने उम्मीदवार राजेश लिलोथिया को ही पटेलनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की परंपरागत नई दिल्ली सीट से उनके चुनाव लड़ने से मना करने के चलते उनके मंत्रिमंडल की सदस्य रही किरण वालिया आप नेता अरविंद केजरीवाल के मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार होंगी।
कांग्रेस ने इस बार 32 नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। अपने सभी आठ और मटिया महल के विधायक शोएब को फिर से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी को ग्रैटर कैलाश और पूर्व विधायक रूपचंद की बेटी रिंकू को गोकुलपुर से टिकट देने के अलावा इस बार किसी नेता के परिवार के लोगों को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। पिछली बार चुनाव जीत कर आए सभी 41 विधायकों में से 40 और बाद में पार्टी में शामिल होने वाले दो विधायकों को टिकट दिए गए थे। राजौरी गार्डन के विधायक दयानंद चंदेला के खिलाफ मामला विचाराधीन होने के चलते पिछली बार और इस बार भी उनकी पत्नी दमयंती चंदेला को टिकट दिया गया है। पार्टी में शामिल हुए मुंडका के निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन की पत्नी रीता शौकीन को मुंडका से कांग्रेस से टिकट दिया गया है। इसी तरह लगातार मटिया महल से विधायक रहे शोएब इकबाल इस बार उसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।
प्रतिष्ठा का सवाल बना कर जबरन लगातार दो चुनावों में टिकट से वंचित किए गए जिले सिंह चौहान को बुराड़ी और ब्रह्मपाल को त्रिलोकपुरी से टिकट दिया गया है। पिछले चुनाव में भाजपा से आए हरशरण सिंह बल्ली, वीके मोंगा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के पुत्र और देवली से 2008 में कांग्रेस विधायक बने अरविंदर सिंह लवली भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन तीनों उम्मीदवारों के स्थान पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं। एक ही सीट से 50 साल से ज्यादा समय तक लगातार चुनाव जीतने का अनोखा रिकार्ड बनाने वाले और पिछला चुनाव आप की मौजूदगी में तीसरे नंबर पर चले जाने वाले चौधरी प्रेम सिंह को कांग्रेस ने फिर से आंबेडकर नगर से उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे योगानंद शास्त्री को महरौली की जगह उनकी पुरानी सीट मालवीयनगर से उम्मीदवार बनाया गया है।
महरौली से पूर्व मेयर सतवीर सिंह उम्मीदवार हैं और मालवीय नगर से चुनाव लड़ने वाली किरण वालिया को कांग्रेस ने नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली सरकार के एक मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था उनकी सीट राजेंद्रनगर से इस बार ब्रह्म यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने छह अल्पसंख्यकों को उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह के बजाए रामकृष्ण पुरम से लीलाधर भट्ट उम्मीदवार बनाए गए हैं। उसी तरह दिल्ली सरकार के मंत्री रहे मंगत राम सिंघल के बजाए आदर्श नगर मुकेश गोयल उम्मीदवार बनाए गए हैं।
पहली जनवरी को जारी पहली सूची में 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। उसमें प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह-गांधी नगर, विधायक दल के नेता रहे हारून यूसुफ-बल्ली मरान, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा-उत्तम नगर, हसन अहमद-मुस्तफाबाद, मतीन अहमद-सीलमपुर, देवेंद्र यादव-बादली, आसिफ मोहम्मद खान-ओखला, प्रह्लाद सिंह साहनी-चांदनी चौक, जय किशन-सुल्तानपुर माजरा, शोएब इकबाल-मटियामहल, विजेंद्र सिंह-नांगलोई जाट, राजकुमार चौहन-मंगोलपुरी, धनवंती चंदेला-राजौरी गार्डन, राम सिंह नेताजा-बदरपुर, बलराम तंवर-छतरपुर, भीष्म शर्मा-घोंडा, सचिन बिधूड़ी-तुगलकाबाद, नरेंद्र नाथ-शाहदरा, तरविंदर सिंह मारवाह-जंगपुरा, नसीब सिंह-विश्वासनगर, अशोक वालिया-लक्ष्मीनगर, सतवीर सिंह-महरौली, सुभाष चोपड़ा-कालकाजी और सुरेंद्र कुमार-बवाना के नाम शामिल थे।
इनके अलावा प्रवीण कुमार-नरेला, जिले सिंह चौहान-बुराड़ी, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू-तिमारपुर, मुकेश गोयल-आदर्श नगर, जगदीश यादव-रिठाला, रीता शौकीन-मुंडका, प्रत्यूष कंठ-किराड़ी, सुखवीर शर्मा-रोहिणी, सुलेख अग्रवाल-शालीमार बाग, चमन लाल शर्मा-शकूरबस्ती, अनिल भारद्वाज-त्रिनगर, हरिशंकर गुप्ता-वजीरपुर, कंवर करण सिंह-माडल टाउन, अजय माकन-सदर, मदन खोरवाल-करोलबाग, राजेश लिलोथिया-पटेल नगर, गुरुदीप सिंह-मोतीनगर, मालाराम गंगवार-मादीपुर, सीपी मित्तल-हरी नगर, राजबहादुर सिंह चौहान-तिलक नगर, सुरेश कुमार-जनक पुरी, नंदकिशोर-विकास पुरी, महाबल मिश्र-द्वारका, सुमेश शौकीन-मटियाला, विजय सिंह लोचव-विजवासन, जयकिशन शर्मा-नजफगढ़, मदन मोहन दास-पालम, संदीप तंवर-दिल्ली छावनी, ब्रह्म यादव-राजेंद्रनगर, किरण वालिया-नई दिल्ली, नीरज बसोया-कस्तूरबा नगर, योगानंद शास्त्री-मालवीय नगर, लीलाधर भट्ट-रामकृष्ण पुरम, राजेश चौहान-देवली, प्रेम सिंह-आंबेडकर नगर, विष्णुस्वरूप अग्रवाल-संगम विहार, शर्मिष्ठा मुखर्जी-ग्रैटर कैलाश, ब्रह्म पाल-त्रिलोकपुरी, अबंरीश गौतम-कौंडली, अनिल कुमार-पटपड़गंज, वीर सिंह धींगान-सीमापुरी, रिंकू-गोकुलपुर, बंशी लाल-कृष्ण नगर, विपिन शर्मा-रोहताश नगर, हाजी दिलशाद-बाबरपुर और सतपाल सिंह दायमा-करावल नगर से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए हैं।
मनोज मिश्र