दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। जब चुनाव नतीजे पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से उनकी प्रतिक्रिया जानी गई तो उन्होंने अपनी पार्टी की हार स्वीकार की और कहा कि हमें दुख है कि हम सरकार की कमियां दिल्ली की जनता के सामने नहीं रख सके।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि “दिल्लीवासी झूठे विज्ञापन और फ्री के प्रवाह में बह गए हैं। मैं इस बात को समझता हूं कि लोगों का तीन महीने का बिजली पानी का बिल फ्री आ रहा था। महिलाएं बसों में फ्री यात्रा कर रहीं थी। ये जो कुछ हो रहा था, वो सिर्फ तीन महीने से हो रहा था। मैं दिल्ली की जनता और जनादेश को बधाई देता हूं। हमारे कार्यकर्ता और मेहनत करेंगे और आने वाले चुनाव में जो कमियां रह गई थीं, उन पर काम करेंगे।”
Election Commission of India Delhi Election Results 2020 LIVE
बीते कई सालों से दिल्ली की सत्ता से बीजेपी के बाहर रहने पर भी भाजपा सांसद का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि ‘पिछले 21 सालों से हम दिल्ली में सरकार नहीं बना पाए हैं। पिछले 21 सालों से दिल्ली में गैर भाजपा दलों की सरकार बन रही है। हमें इस बात का दुख है।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
बता दें कि प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में चल रहे धरने प्रदर्शन पर विवादित बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। इस बयान के चलते प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई भी की थी और उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था।
जब प्रवेश वर्मा से शाहीन बाग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग भी यहीं हैं और मैं भी यहीं हूं। आने वाले समय में खूब चर्चा करेंगे।
