Former Delhi AAP Leader Kailash Gahlot joins BJP: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बीजेपी ऑफिस में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। कैलाश गहलोत की बीजेपी में जॉइनिंग पर पार्टी ने कहा कि AAP में लोगों का विश्वास टूट गया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैलाश गहलोत को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई।

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से AAP में शामिल हुआ। जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा था। ये मेरे शब्द हो सकते हैं लेकिन मेरी गारंटी है कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों AAP कार्यकर्ताओं की आवाज है। वे आम आदमी की सेवा के लिए जुड़े थे, वे अब ‘आम आदमी’ से ‘खास’ बन गए हैं। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में कुछ नहीं किया। मैं सुन रहा हूं कि एक कहानी बनाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईडी और सीबीआई के दबाव में किया गया था लेकिन यह सब गलत है।”

केजरीवाल ने दिया बयान

A

कैलाश गहलोत ने रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत की जहां मर्जी, वहां जाए।

कैलाश गहलोत की कमी को पूरा करेंगे केजरीवाल, दिल्ली चुनाव के लिए AAP की ‘3 Point Strategy’

कैलाश गहलोत ने AAP पर लगाए आरोप

कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा और कहा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक मुद्दे हैं, जो सभी को शक में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने पर विश्वास करते हैं। कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में लिखा कि दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र से लड़ने में लगाएगी ताकि राज्य की प्रगति ना हो सके।

कैलाश गहलोत ने कहा कि मेरे पास आम आदमी पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए मैं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। कैलाश गहलोत ने यह भी कहा कि ईमानदार राजनीति के चलते ही मैं पार्टी में शामिल हुआ था, वह अब नहीं रही है।