Delhi Election Congress Second List: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है, 26 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने सीईसी की बैठक में 36 नामों पर चर्चा की थी, अभी के लिए 26 और नामों पर मुहर लगा दी गई है। दूसरी लिस्ट में कई बड़े नाम देखने को मिल गए हैं। कुछ पुराने चेहरे पर दांव है तो कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।
बीजेपी-कांग्रेस-AAP की फुल लिस्ट यहां देखें
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की बात करें तो मंगोलपुरी सीट से हनुमान चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह रिठाला से सुशांत मिश्रा और मोती नगर सीट से राजेंद्र नामधारी को उतार दिया गया है। सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से फरहाज सूरी को मौका दिया गया है। शकूरबस्ती से सतीश लथुरा, त्रि नगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असिम अहमद खान, मदीपुर सीट से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुवीर शोकीर, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु चुनावी किस्म आजमाने जा रहे हैं।
वैसे कांग्रेस की पहली लिस्ट में भी कई बड़े नाम थे। कांग्रेस ने नरेला विधानसभा सीट से अरुणा कुमारी को मैदान में उतारा है तो वहीं बुराड़ी से मंगेश त्यागी को उतारा है। आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जय किशन को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं नांगलोई जट से रोहित चौधरी को मैदान में उतारा है। शालीमार बाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक और सदर बाजार से अनिल भारद्वाज कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जयप्रकाश को मैदान में उतारा है। वहीं ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से चौधरी अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को उम्मीदवार बनाया है।