Delhi Election NCP Candidate List: दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है। आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन बीजेपी ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। इस बीच अजित पवार की एनसीपी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। कुल 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेमचंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीरामान से मोहम्मद हारुन, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नामा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, गोकुलपुरी से जगदीश भगत के नाम का ऐलान हुआ है।
हर पार्टी के उम्मीदवार जानने के लिए यहां क्लिक करें
अगर एनसीपी की इस लिस्ट को ध्यान से देखा जाए तो इसमें सियासी समीकरण साधने की कोशिश साफ दिखाई देती है। पार्टी ने कुल चार मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतरने का काम किया है। अब इस चुनाव में एनसीपी कितना बड़ा रोल प्ले कर सकती है, यह तो समय बताएगा। लेकिन अभी के लिए मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी बनाम भाजपा बनाम कांग्रेस का चल रहा है। एक तरफ आम आदमी पार्टी फिर अपनी फ्री की योजनाओं के सहारे सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रही है। कांग्रेस की बात करें तो वो दोनों भाजपा और आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर लेने का काम कर रही है।
वैसे कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की बात करें तो मंगोलपुरी सीट से हनुमान चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह रिठाला से सुशांत मिश्रा और मोती नगर सीट से राजेंद्र नामधारी को उतार दिया गया है। सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से फरहाज सूरी को मौका दिया गया है। शकूरबस्ती से सतीश लथुरा, त्रि नगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असिम अहमद खान, मदीपुर सीट से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुवीर शोकीर, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु चुनावी किस्म आजमाने जा रहे हैं।
वैसे कांग्रेस की पहली लिस्ट में भी कई बड़े नाम थे। कांग्रेस ने नरेला विधानसभा सीट से अरुणा कुमारी को मैदान में उतारा है तो वहीं बुराड़ी से मंगेश त्यागी को उतारा है। आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जय किशन को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं नांगलोई जट से रोहित चौधरी को मैदान में उतारा है। शालीमार बाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक और सदर बाजार से अनिल भारद्वाज कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली चुनाव की हर खबर के लिए यहां क्लिक करें