Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौरा काफी तेज हो चुका है। एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है तो अब बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल को हर मौके पर निशाने पर ले रही है। इसी कड़ी में देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चुनावी मौसम में अब सक्रिय हो चुके हैं, उनकी तरफ से बड़ा हमला करते हुए कहा गया है कि वे विदेश में यह स्वीकार नहीं कर पाते कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग इस समय बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं, उनके पास स्वच्छ पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवा नहीं है।

जयशंकर का केजरीलवा पर बड़ा हमला

जानकारी के लिए बता दें कि एस जयशंकर दक्षिण भारतीय समुदाय को शनिवार को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने अपील की कि इस बार परिवर्तन के लिए वोट डाला जाए। उन्होंने जोर देकर बोला कि जब भी मैं विदेश जाता हूं, दुनिया से एक बार छिपानी पड़ जाती है। मुझे विदेश जाकर यह कहने में काफी शर्म आती है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिल रहे हैं, उन्हें तो सिलेंडर भी नहीं मिल रहे हैं, आयुष्मान भारत का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी दिल्ली को पीने का पानी, बिजली और गैस सिलेंडर जैसी चीज नहीं मिल पाई है। लेकिन अगर लोगों को अपने अधिकार नहीं मिले तो 5 फरवरी को उन्हें अब बदलाव के लिए विचार करना चाहिए।

मिडिल क्लास के लिए बीजेपी का तोहफा

वैसे इस समय दिल्ली में अब बजट को लेकर भी चर्चा तेज हो चुकी है। असल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। जानकार मान रहे हैं इस एक फैसले का दिल्ली के मिडिल क्लास पर काफी असर पड़ेगा। राजधानी में इस समय 45 फीसदी के करीब मिडिल क्लास की आबादी है, ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह एक बड़ा दांव है जिसका दिल्ली चुनाव के नतीजों पर असर पड़ सकता है।

आम आदमी पार्टी ने क्या बोला?

आप संयोजक केजरीवाल ने तो बजट को लेकर कहा है कि यह काफी निराशाजनक है और इसके जरिए सिर्फ उद्योगपतियों के कर्ज माफी का रास्ता साफ किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस बात पर भी निराशा जाहिर की कि हेल्थ और एजुकेशन पर अभी भी बजट में पर्याप्त धन खर्च नहीं किया गया। दूसरी तरफ बीजेपी मान कर चल रही है कि उन्हें चुनावी मौसम में एक बड़ा बूस्ट मिल चुका है और 5 फरवरी को जब वोटिंग होगी तो जनता के मन में जरूर मिडिल क्लास को मिला लाभ रहेगा। वैसे दिल्ली चुनाव में इस दांव का क्या असर पड़ेगा, जानने के लिए यहां क्लिक करें