दिल्ली में बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। दिल्ली की 70 सीटों में से बीेजपी ने 48 पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। दिल्ली में मुस्लिम बाहुल्य मानी जाने वाली छह में से पांच सीटों पर AAP उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस बार AAP को मुस्तफाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में छह सीट- सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान, ओखला और बाबरपुर मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती हैं।

बीजेपी की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी। पीएम ने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है। आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है।

Delhi Vidhan Sabha Election Result 2025 : Check Here

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है। दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है। देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है…सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर भरोसा करने के लिए देश बिल्कुल भी तैयार नहीं है…”

Live Updates

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर एक खबर और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

06:18 (IST) 8 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: 8 बजे शुरू होगी मतगणना

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सभी 70 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।

21:43 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: AAP को सत्ता में देखना चाहती है TMC

दिल्ली में TMC सांसद सौगत रॉय ने विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि हमारी पार्टी ने AAP को समर्थन दिया है। हम चाहते हैं कि (दिल्ली में) AAP सत्ता में आए। अब एक ही दिन बाकी है। एग्जिट पोल तो पहले भी कई बार गलत सबित हुआ था. इस बार भी हो सकता है।

21:18 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: प्रियंका कक्कड़ ने बोला बीजेपी पर हमला

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह देखना बहुत निराशाजनक है कि BJP द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। हमने शिकायत भी दर्ज कराई है और हमें उम्मीद है कि एसीबी इसकी जांच करेगी और तदनुसार कार्रवाई करेगी। एसीबी जैसी एजेंसियों को असली दोषियों तक पहुंचना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से असली अपराधी BJP में शामिल हो गए हैं। भाजपा अपनी हार से डरी हुई है और हमने शिकायत दर्ज कराई है और वह संपर्क नंबर सार्वजनिक किया है जिसके जरिए मंत्री पद के साथ 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।

21:16 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: सतीश उपाध्याय ने किया जीत का दावा

मालवीय नगर विधानसभा से BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा था कि हमें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में BJP की डबल इंजन सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल हमेशा से संवैधानिक संस्थाओं के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं। मैं भारत के चुनाव आयोग को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने निष्पक्षता से सब कुछ किया है।

19:26 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारी ने दिया अपडेट

मतगणना की तैयारियों पर डीएम साउथ मेकाला चैतन्य प्रसाद ने कहा कि दक्षिण जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की पूरी तैयारी है। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से मतगणना शुरू होगी। सुबह 8.30 बजे ईवीएम खोली जाएंगी। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। अधिकृत कर्मियों के साथ मीडिया को भी मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति होगी।

17:33 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: अरविंद केजरीवाल को ACB का नोटस

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग के बाद आने वाले नतीजों के पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 15-15 करोड़ रुपये में आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया है। उनके आरोपों पर आज उनके आवास पर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम से तो वे नहीं मिले, लेकिन एसीबी की टीम ने उन्हें नोटिस दे दिया। एसीबी की टीम ने केजरीवाल से 5 सवाल पूछे हैं। पढ़े पूरी खबर…

16:35 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट डे की पुलिस ने की खास तैयारी

दिल्ली चुनाव परिणाम वाले दिन की तैयारियों पर स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं। प्रत्येक केंद्र के प्रभारी एडीसीपी बनाए गए हैं। 19 मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं। स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है।

16:34 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: संजय सिंह ने बोला बीजेपी पर बड़ा हमला

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है। बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं। क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं। हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है।

संजय सिंह ने कहा कि हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है। मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं। मैंने वो फोन नंबर दिया है जिससे AAP नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था।

15:47 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: केजरीवाल के आवास पहुंचे सिसोदिया

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया पहुंच गए हैं। इस समय केजरीवाल एसीबी के सवाल-जवाब जारी हैं, 15 करोड़ वाले आरोप को लेकर पूछताछ हो रही है।

15:14 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: संजय सिंह एसीबी दफ्तर पहुंचे

आप नेता संजय सिंह एसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं, वहां पर उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। उनकी तरफ से भी 15 करोड़ वाले आरोप लगाए गए थे, ऐसे में अब हकीकत जानने के लिए पूछताछ हो रही है।

15:12 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: केजरीवाल के आवास पहुंची एसीबी

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर एसीबी की टीम पहुंच चुकी है। 15 करोड़ वाला जो आरोप लगा है, उसी की जांच करने के लिए पूर्व सीएम से सवाल-जवाब होंगे।

13:29 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: संजय सिंह की बढ़ी मुश्किल

आप नेता संजय सिंह के घर पर भी एसीबी की टीम को रवाना कर दिया गया है। उनकी तरफ से भी लगातार 15 करोड़ के खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए गए हैं।

13:28 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: केजरीवाल के निवास पर ACB रवाना

एलजी के आदेश के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास के लिए एसीबी की टीम को रवाना कर दिया गया है। 15 करोड़ के जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच के लिए ही टीए को वहां भेजा गया है।

13:23 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: वीके सक्सेना का बड़ा फैसला

एलजी वीके सक्सेना ने उस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं जहां पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों को 15 करोड़ तक के ऑफर आए हैं, बीजेपी की तरफ से तोड़ने की कोशिश हो रही है।

12:38 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: कमलजीत सेहरावत ने क्या बोला?

कमलजीत सेहरावत ने कहा, “दिल्ली में पिछले 10 सालों से AAP सरकार थी और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा सरकार। जनता ने दोनों पार्टियों के अंतर को साफ देखा है

12:35 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: सर्वे बरगलाने के लिए, AAP प्रत्याशी का दावा

शाहदरा से आप प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, “जो भी सर्वे आ रहे हैं, वे सभी लोगों को बरगलाने के लिए बनाए हुए सर्वे हैं… हम हर जगह अरविंद केजरीवाल के साथ हैं… हम अरविंद केजरीवाल की जीत के लिए आश्वस्त हैं। सरकार AAP की ही बनेगी।

12:33 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: केजरीवाल पर बरसे बीजेपी नेता

बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवार ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बोला कि हमने देखा है कि अरविंद केजरीवाल और AAP ने पिछले 10 सालों में किसी भी असफलता की ज़िम्मेदारी नहीं ली है… आज इन्होंने(AAP) हम पर आरोप लगाया है, कल ये EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे

11:39 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: केजरीवाल के निवास पर बैठक

केजरीवाल के निवास पर बैठक शुरू हो गई है, सभी 70 उम्मीदवार पहुंच चुके हैं। अब यह बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी को टूट का डर सता रहा है, आरोप लगा दिए गए हैं कि बीजेपी वाले पैसों का ऑफर दे रहे हैं।

11:30 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: वीरेंद्र सचदेवा की चेतावनी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा। दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा रहा है… आतिशी अभी भी इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं। अरविंद केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं। अब संजय सिंह और बाकी लोगों की बारी है।

10:56 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: प्रियंका कक्कड़ क्या बोलीं?

आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि BJP सोचती है कि फर्जी सर्वे से माहौल बनाकर वह हमारे नेताओं और मंत्रियों को तोड़ सकती है। बीजेपी वाले हमारे कार्यकर्ताओं को भी नहीं तोड़ पाएंगे, नेताओं और मंत्रियों की तो बात ही छोड़िए।

10:54 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: गिरिराज सिंह की दो टूक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद कजेरीवाल की चुटकी की है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें 16 सीटें (दिल्ली विधानसभा चुनाव में) मिलेंगे तभी तो कोई उनके 16 विधायक लेगा… उन्हें 16 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

09:31 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: नहीं होगी छेड़छाड़, चुनावी अधिकारी की दो टूक

नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट सनी कुमार सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, स्ट्रांग रूम को तीन-परत सुरक्षा प्रदान की जाती है। मैंने अभी-अभी तीन-परत सुरक्षा का निरीक्षण किया है। स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है… राजनीतिक दल के प्रतिनिधि CCTV के ज़रिए फ़ीड देख रहे हैं… छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है क्योंकि सुरक्षा नियम सख्त हैं

09:30 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: एक और एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 51 सीटें, आम आदमी पार्टी को 19 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं।

09:27 (IST) 7 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: AAP की बैठक

एग्जिट पोल्स से झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। सुबह साढ़े 11 बजे यह बैठक होने वाली है, खुद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।