Mohalla Clinic in Delhi: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए एक बार फिर मोहल्ला क्लीनिक सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। आप संयोजक तो दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है, लोगों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाया है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को RTI दायर कर पता चला है कि पिछले साल 28% तक मरीजों में गिरावट आ चुकी है। 2023 के मुकाबले में यह आंकड़ा काफी कम रहा।

मोहल्ला क्लीनिक में कैसे हैं हालात?

बताया जा रहा है कि मरीजों को जरूरी दवाइयां मोहल्ला क्लीनिक में नहीं मिल रही थीं, उसी वजह से उनका वहां जाना कम हो गया। पिछले साल तक दवाइयों की कमी मोहल्ला क्लीनिक में एक बड़ा मुद्दा बन चुका था, बीजेपी ने तो आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था। अब आंकड़े बता रहे हैं कि 2023 में 1.94 करोड़ लोगों ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाया था। लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा गिरकर 1.39 करोड़ तक पहुंच गया।

जानकार बता रहे हैं कि इस गिरावट का मुख्य कारण तो दवाइयों की कमी ही है, इसके ऊपर कई जगहों पर क्योंकि डॉक्टर भी नहीं मिलते, उसने भी मोहल्ला क्लीनिक में लोगों की उपस्थिति को कम कर दिया है। राजधानी में 546 मोहल्ला क्लीनिक हैं और वर्तमान में वहां 60 फीसदी से ज्यादा महिला डॉक्टर मौजूद हैं। तर्क दिया गया है कि इसी वजह से महिला मरीज आराम से अपना इलाज करवा पाती हैं।

मोहल्ला क्लीनिक में गए कितने मरीज?

वैसे अभी इस समय जरूर मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन जब मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुआ था, उसके कुछ सालों तक लगातार मरीजों में इजाफा भी देखने को मिला और वहां पर स्थिति भी बेहतर दिखी। 2019 में 2.42 करोड़ अप्वाइंटमेंट पुरुषों द्वारा किए गए थे, वहीं महिलाओं का आंकड़ा 3.02 करोड़ रहा। साउथ ईस्ट और पश्चिमी इलाकों में तीन सरकारी अस्पताल और 6 मोहलला क्लीनिक में दवाइयों की कमी देखी गई है।

अब तो आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि दवाइयों पर खर्च काफी कम कर दिया गया है। 5 करोड़ रुपये 2024 में खर्च किए गए जो कि 2023 में खर्च किए गए 164 करोड़ के आसपास भी नहीं है। अभी के लिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोहल्ला क्लीनिक फिर पटरी पर लौट जाएंगे, फिर दवाइयों की आपूर्ति पूरी की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक में महिलाएं पांच चीजों के लिए आती हैं- डायबिटीज का इलाज, हाइपरटेंशन, प्रेग्नेंसी से जुड़ी हुईं समस्याएं, फ्लू और कोल्ड।