दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के भड़काऊ भाषण के बाद अब पार्टी नेता तेजंदर पाल सिंह बग्गा ने शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के परिणाम आते ही शाहीन बाग जैसे देशद्रोही अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। शाहीन बाग में बीते 45 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है और पुलिस की तरफ से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बग्गा ने ट्वीट किया ‘शाहीन बाग़ समर्थको द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगो को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है। शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है , 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डो पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।’

बीजेपी कैंडिडेट ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक शख्स भारतीय आर्मी की तुलना पाकिस्तानी आर्मी से करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स कहता है ‘हमारे पड़ोसी देश के साथ रहने के लिए जो काम करते हैं वह देशद्रोही नहीं बल्कि देशभक्त हैं। इनके खिलाफ कुछ भी कहने पर ये कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है। यहां (भारत) का रूलिंग क्लास और पाकिस्तान के रूलिंग क्लास एक जैसे हैं। वहां का आर्मी और हमारा आर्मी भी एक जैसा है। हमारी आर्मी भी अपने लोगों को मारती है और उनकी आर्मी भी अपने लोगों को मारती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है। आप पाकिस्ता में जाइए वह कहते कितने प्यार से कहते हैं कि सुलह कैसे हो जाए। कुछ करवा दीजिए आप लोग।’

मालूम हो कि इससे पहले बग्गा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि शाहीन बाग में जितने भी लोग जुटे हुए हैं वह सभी गद्दार हैं। बग्गा से पहले अनुराग ठाकुर ने एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाए। रिठाला विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में वोट मांगने बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मंच से नारा लगाया, देश के गद्दारों को… तो जनसभा में शामिल भीड़ की तरफ से आवाज आई- गोली मारो …को।

वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा था कि ‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’