दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी बयानबजी का दौर चरम पर है। लेकिन अब यह बयानबाजी सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखने को मिल रही है। जहां आप मीम्स और वीडियो के जरिए बीजेपी पर हमला कर रही है, तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी उसी भाषा में पलटवार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच बीजेपी ने मनोज तिवारी पर बनाए AAP के वीडियो को लेकर कहा कि यह पूरे पूर्वांचलियों का अपमान है और दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को चुनावों में सबक सिखाएगी।
पूर्वांचल के लोगों की बेइज्जती कर रही AAP: दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि “आम आदमी पार्टी द्वारा जे मनोज तिवारी के नीचा देखावल जा रहल बा, असल में हर उ पूर्वांचली के अपमान बा, जे मेहनत से रोटी कमावे खातिर दिल्ली आवेला। इ भोजपुरी भाषा के अपमान ह, इ पूर्वांचली अस्मिता पर कइल सबसे बड़ चोट ह।”
Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आम आदमी पार्टी द्वारा जे मनोज तिवारी के नीचा देखावल जा रहल बा, असल में हर उ पूर्वांचली के अपमान बा, जे मेहनत से रोटी कमावे खातिर दिल्ली आवेला।
इ भोजपुरी भाषा के अपमान ह, इ पूर्वांचली अस्मिता पर कइल सबसे बड़ चोट ह। pic.twitter.com/M2TjfpViLy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 16, 2020
दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी घमासान: बीजेपी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे AAP और CM अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं और मनोज तिवारी को नीचा नहीं दिखा रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि यह पूर्वांचलियों का और भोजपुरी भाषा का अपमान है।
बीजेपी ने की शिकायत: बता दें AAP के द्वारा कई वीडियो मनोज तिवारी की पुरानी म्यूजिक एल्बम और फिल्मों के गीत के जारी किए गए हैं। जिसको लेकर अब बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी को अपने थीम सॉन्ग पर मेरी फोटा लगाकर प्रसारित करना गलत है। गौरतलब है कि बीजेपी और AAP की लड़ाई मानहानि और हर्जाने तक पहुंच गई है। दिल्ली बीजेपी ने ‘आप’ के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसमें 500 करोड़ हर्जाने की मांग की गई है।
