Weather Update: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने राजधानी में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। दिल्ली-एनसीआर शुक्रवार सुबह पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया। दिल्ली में कोहरा इतना ही कि इंसान को इंसान तक नजर नहीं आ रहा है। विजिबिलिट शून्य हो गई है। घरों से निकलने वाले लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ रहा है।
आज ऐसा लग रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा है। अक्षरधाम, मंदिर मार्ग, साकेत और पूसा रोड जैसी जगहों पर विजिबिलिटी कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक अभी घना कोहरा लोगों की समस्या को और बढ़ाएगा। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है।
ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी
घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी हो रही है। आईजीआई एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में रहें। इतना ही नहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। गुरुवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं और यात्रियों को यात्रा में काफी समय लग गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 21 मिनट, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट और भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में कोहरा छंटने के बाद ट्रेनें अपने तय समय पर चलने लगी थीं, लेकिन फिर से कोहरा छाने से ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगर कोहरा इसी तरह जारी रहा तो ट्रेनों में और देरी होगी।
दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी हवा
एनसीआर में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का लेवल अभी घटने के आसार नहीं है। इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इमरजेंसी मीटिंग कर एनसीआर में ग्रैप तीन लागू कर नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।