पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ Congress नेता पी.चिदंबरम की तबीयत सोमवार (28 अक्टूबर, 2019) शाम अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ले जाया गया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल (Gastrointestinal) संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद उनकी हालत स्थिर हुई और उन्हें वहां से डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, पेट दर्द और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद सुबह उन्हें RML (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल ले जाया गया था, जबकि शाम को उन्हें एम्स लाया गया। डॉक्टरों ने यहां उनकी जांच की और कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी। चिदंबरम इसके बाद वापस ईडी की हिरासत में भेजा दिए गए।

एम्स के सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम को शाम करीब 5.40 बजे एम्स लाया गया। इसी बीच, चिदंबरम के करीबी एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘उनकी सेहत अच्छी नहीं है।’’ चंद दिनों पहले पहले भी उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

पिछले हफ्ते ही सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट से दो दिनों की बेल मांगी थी, ताकि वह पेट दर्द के इलाज के लिए हैदराबाद जा सकें। उन्होंने तब कहा था कि उनकी हिरासत इलाज के बाद जारी रखी जा सकती है। हालांकि, ईडी ने जवाब में कहा था कि 74 वर्षीय कांग्रेसी नेता स्वास्थ्य संबंधी जरूरत के लिए एम्स ले जाए जा सकते हैं।

बता दें कि INX Media Scam Case में वह फिलहाल Enforcement Directorate की हिरासत में हैं।चिदंबरम 30 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। अक्टूबर की शुरुआत में उन्हें तिहाड़ जेल से जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी उन्हें हिरासत में लेकर लगभग सात दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।

वहीं, CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 21 अगस्त को अरेस्ट किया था। यह मामला 2007 में वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल में INX Media के 305 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी लेने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।