Mahila Samridhi Yojana Delhi: दिल्ली में महिलाओं को आज शनिवार से 2500 रुपये नहीं मिलने वाले हैं। पहले ऐसा लगा था कि महिला दिवस के दिन ही महिलाओं को पैसे मिलेंगे, लेकिन अब सरकार का कहना है कि पहले रेजिस्ट्रेशन होगी, उसके बाद ही पैसे बांटे जाएंगे। इतना जरूर है कि कैबिनेट बैठक में योजना को मंजूरी मिल चुकी है। अब आम आदमी पार्टी इसी बात को लेकर बीजेपी पर हमलावर है, जोर देकर कहा जा रहा है कि महिलाओं के साथ धोखा हुआ है।
सीएम रेखा ने क्या बताया है?
आतिशी द्वारा तो सीएम रेखा को एक चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है। अभी के लिए रेखा सरकार पहले सभी लाभार्थियों की एक लिस्ट बनाना चाहती है, उनका पूरा रेजिस्ट्रेशन करवाना चाहती है, उसके बाद ही पैसे देने का काम होगा। वैसे अपने संबोधन में सीएम रेखा गुप्ता ने इसे एक ऐतिहासिक पल माना है।
सीएम रेखा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के रूप में प्रत्येक काम करने की योजना बन चुकी है, जो दिल्ली को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाने वाली है… पिछले 15 दिनों में हमारी सरकार ने उन अनेक कामों पर चर्चा की है, जो दिल्ली की बहनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं… दिल्ली में पिंक PCR और पिंक कांस्टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा… अब दिल्ली में जहां-जहां जरूरत है, वहां-वहां पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा।
आखिर अभी महिलाओं को पैसा क्यों नहीं मिलेगा?
अब जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये देना बीजेपी का सबसे बड़ा वादा था। इसी के दम पर महिलाओं को काफी वोट बीजेपी के खाते में गया। अब उस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है और इसे कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी दे दी गई है। लेकिन दिल्ली की सभी महिलाओं को यह पैसा नहीं मिलने वाला है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जिन महिलाओं की घरेलू आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं, वे दिल्ली सरकार से 2,500 रुपये पाने के लिए पात्र होंगी। अधिकारियों ने कहा कि केवल 18 से 60 वर्ष की आयु के वे लोग, जो सरकारी नौकरी नहीं करते हैं और कोई अन्य सरकारी वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत अनुदान मिलेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अनुमान लगाया है कि लगभग 15-20 लाख महिलाए मानदंडों को पूरा करेंगी। वैसे इसके अलावा भी रेखा सरकार ने पिछले कुछ दिनों में कई काम किए हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें