CM Rekha Gupta At Express Adda: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्सप्रेस अड्डा पर आ कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है। उनकी तरफ से दिल्ली की बुनियादी समस्याओं का जिक्र किया गया है, आगे की रणनीति पर भी मंथन हुआ है। उनकी तरफ से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम आतिशी को लेकर भी काफी कुछ बोला है। यहां जानते हैं सीएम रेखा गुप्ता की बड़ी बातें-
- मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि हम सभी वादें पूरा करने वाले हैं। पहले ही दिन हमने आयुष्मान भारत को मंजूरी दी थी और चार महीने के अंदर में इसे लागू भी कर दिया है। हमने बुजुर्ग लोगों के लिए वय वंदना योजना भी शरू कर दी है।
- महिला सम्मान योजना पर सीएम रेखा ने कहा कि हमारा एक ही उदेश्य है, सभी जरूरतमंद को योजना का फायदा पहुंचे। हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी जरूरतमंद तक इस योजना का फायदा पहुंचे, जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा।
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हैं। लेकिन समझना जरूरी है कि दिल्ली देश की राजधानी है। मैं राज्य के दर्जे से ज्यादा तवज्जो दिल्ली का विकास चाहती हूं।
- झुग्गी गिराए जाने वाले आरोप पर सीएम रेखा ने बोला कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अच्छे इलाकों में 35 लाख तक के फ्लैट दिए गए हैं, लेकिन फिर भी अगर वे झुग्गी नहीं छोड़ रहे, यह गलत बात है। पिछली सरकार आप वाली या फिर कांग्रेस वाली, किसी ने भी झुग्गी वालों को पक्का मकान नहीं दिया है। बीजेपी सरकार अगर झुग्गी तुड़वा रही है तो नए घर भी दे रही है।
- सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को लेकर कहा कि भारत के लिहाज से देखेंगे तो यह मिनि इंडिया है। देश के अलग-अलग कोने से लोग यहां आते हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से यह छोटा हो सकता है, लेकिन यह सभी को कमाने का मौका देता है।
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जोर देकर कहा है कि वे एक महिला सीएम होने के नाते दिल्ली के लोगों का ज्यादा ध्यान रख सकती हैं, महिलाएं ज्यादा केयर करती हैं।
- कुणाल कामरा को लेकर भी रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने रिस्क पर दिल्ली में शो कर सकते हैं।
- बीजेपी शासित राज्यों में सबसे बेहतर सीएम वाले सवाल पर रेखा गुप्ता ने तुरंत योगी आदित्यनाथ का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बंदे में दम है।
- शशि थरूर को लेकर भी सीएम रेखा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जीवन में उन्होंने देश के लिए अच्छा काम किया है।
- विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोशिश की कि आइए आप बसते चले जाइए। चाहे पूरे शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर खराब हो जाए, चाहे कोई सीवर लाइन नहीं हो।