Delhi Mahila Samman Yojana: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि राज्य में अगर उसकी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये डाले जाएंगे। इसको लेकर बड़ी खबर यह है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट इस योजना पर अपनी मुहर लगा सकती है।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने सोर्सेज के जरिए बताया है कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता देने के लिए प्रस्तावित महिला सम्मान योजना के बारे में 8 मार्च यानी शनिवार को कल दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी। अनुमान है कि कल सरकार एक कार्यक्रम में इस योजना के लागू होने की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
आतिशी ने लिखा था सीएम रेखा गुप्ता को पत्र
बता दें कि महिला सम्मान योजना को लेकर पूर्व सीएम और नेता विपक्ष आतिशी बार मार्लेना बार-बार सीएम रेखा गुप्ता की सरकार को निशाना बना रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम को खत लिखा और पीएम मोदी का चुनावी वादा याद दिलाया। आतिशी ने कहा लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च को 2500 रुपये उनके खाते में पहुंच जाएंगे, बस एक दिन बाक़ी है।
लगातार सरकार पर हमलावर हैं आतिशी
आतिशी ने कहा कि मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिख कर उम्मीद जताई है कि कल दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में ₹2500 ज़रूर आएंगे। एक तरफ जहां आतिशी बीजेपी सरकार पर आक्रामक हैं तो दूसरी ओर सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि आतिशी को चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं है।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कहा है कि हमने वादा किया है और हमें अपना वादा याद है। उन्होंने कहा कि सारे वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने ये भी दोहराया कि किसी भी तरह की दिक्कत दिल्लीवालों को नहीं आने देंगे। वादा करके भूल जाने वाली सरकार चली गई है। अब हमारी सरकार है जो वादे पूरे करना जानती है। दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।