केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा। अपने लेटर में उन्होंने AAP सरकार पर किसानों के हितों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया। जिसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपदेश देने के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि वह आमरण अनशन कर रहे किसानों से बात करें।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसानों की जितनी दुर्दशा हुई, उतनी पहले कभी नहीं हुई। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, “भाजपा का किसानों के बारे में बात करना दाऊद इब्राहिम द्वारा अहिंसा का उपदेश देने जैसा है।” उन्होंने भाजपा से किसानों पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा।
आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने चौहान से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री को किसानों से बात करने के लिए कहें।
शिवराज सिंह का आतिशी को पत्र
वहीं, शिवराज चौहान ने सीएम आतिशी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिवराज सिंह ने लिखा, “मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली में किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं, दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को लागू नहीं किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।”
शिवराज सिंह ने आतिशी को लिखा पत्र, दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप
कृषि मंत्री ने आगे लिखा, “मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन यह चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।”
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली आने से रोक दिया था। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग