Delhi CM Atishi House: दिल्ली में सीएम के निवास को लेकर जारी विवाद खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि PWD ने मुख्यमंत्री आतिशी को सीएम आवास आवंटित कर दिया है, जो कि वही बंगला है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे।। आतिशी के निवास को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर हमलावर रुख अपनाया था और आरोप यह भी लगाया था कि सीएम आतिशी को उनके सामान को सीएम आवास से बाहर निकाला दिया गया था।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि PWD ने सीएम आतिशी को सीएम हाउस के तौर पर 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला ऑफर कर दिया है, जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहते थे। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद यह बंगला छोड़ दिया था, और उन्हें सरकार द्वारा नया बंगला अलॉट किया गया था।
PWD के अधिकारियों ने दी जानकारी
सीएम आवास को लेकर मचे बवाल के बाद अब PWD के अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस में 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया है। दो दिन पहले कथित तौर पर उन्हें जबरन बंगला खाली करने के लिए दिया है।
प्रस्ताव द्वारा कहा गया कि सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को दिया गया है और उन्हें बंगला सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बंगला खाली किया था। इसके चलते इस बंगले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी टकराव देखने को मिला था और आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी के अपमान तक के आरोप लगाए थे।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला विवादों में रहा है क्योंकि पुनर्निर्माण में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इसके चलते उसकी अनियमितताओं की जांच भी होनी है। इस बंगले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगे थे।