दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भावुक हो गईं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान रोते हुए उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत पर उतर आए हैं
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, ‘मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर एक शिक्षक थे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग परिवारों से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है। अब वह 80 साल के हो गए हैं। अब वह सचमुच बीमार हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत पर उतर आए हैं? जहां वह गाली-गलौज कर रहे हैं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।”
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे। BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है। बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं।”
बिधूड़ी अपने काम के आधार पर वोट मांगें- आतिशी
दिल्ली की सीएम ने आगे कहा, ”रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई। आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। आतिशी ने अगर 1000 लाइट लगवाईं तो मैंने 5000 लाइट लगवाईं। वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। ये बहुत दुख की बात है।”
AAP का आरोप, आतिशी बोलीं- नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बड़ा घोटाला कर रही BJP
आतिशी के उपनाम को लेकर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान
गौरतलब है कि कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी। रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने आतिशी के पिता के नाम को लेकर विवादित बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है।
दिल्ली में वोटर लिस्ट घोटाले पर क्या बोलीं सीएम आतिशी?
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में वोटर लिस्ट घोटाले पर सीएम आतिशी ने कहा, “BJP नागरिकों से वोट के अधिकार को छीन रही। नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी कर रही बहुत बड़ा चुनावी घोटाला। बीजेपी ने हजारों लोगों के Vote ग़लत तरीक़े से कटवाने और ग़लत तरीक़े से जुड़वाने की Application दी।”
उन्होंने कहा, “BJP के चुनावी घोटाले का नमूना। नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के बीच में 10,000 से ज़्यादा वोट बनवाने की एप्लीकेशन आईं। इससे साफ़ है कि नई दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़े स्तर पर चुनावी घोटाला किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में 29 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के बीच में 6,167 एप्लीकेशन वोट कटवाने के लिए दाखिल की गईं।” देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग