दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी वायरल हो रही है। इस लेटर में केजरीवाल ने लिखा है कि देश के 130 करोड़ लोग चाहते हैं कि भारतीय नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर भी लगे। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह इस खत को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
अरविंद केजरीवाल की यह चिट्ठी मीडिया और सोशल मीडिया में आते ही वायरल होने लगी। इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि केजरीवाल अपने मन की बात को 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा बता रहे हैं। दरअसल कुछ दिन पहले केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब मैं दिवाली पर पूजा कर रहा था तो मेरे मन में आया कि नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो होनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि वह डाटा दिखाइए जहां 130 करोड़ लोग नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो चाहते हैं। @AnilKum32178832 ने लिखा- आप 130 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि कैसे हो गए? दिल्ली और पंजाब में ही तो आम आदमी पार्टी की सरकार है और उसके 50% लोग ही वोट दिए हैं तो कुल 4 या 5 करोड़ का प्रतिनिधित्व मिला है। फिर क्या चुनाव मेनिफेस्टो में लिखे थे कि लक्ष्मी गणेश जी की फोटो छपाएंगे? इतनी फेंकना ठीक नहीं!!
कुछ ने लिखा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने में आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की ही तरह है। @gyanveerBns नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल अभी गुजरात चुनाव तक कट्टर हिंदू रहेंगे। @Ramraajya नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि केजरीवाल अब सावरकर को भारत रत्न देने और नाथूराम गोडसे को राष्ट्रपिता बनाने की मांग भी कर दें।
@Real_Sbshukla दिवाली पर अखबारों में दिल्ली सरकार के विज्ञापन की फोटो शेयर कर लिखा कि खुद के दिवाली विज्ञापन पर तो लक्ष्मी गणेश याद नहीं आए। दूसरे यूजर्स ने भी इस विज्ञापन की फोटो शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
बता दें कि नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो छापने को लेकर कई संगठन अरविंद केजरीवाल की मांग का समर्थन भी कर रहे हैं। राजस्थान में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कही है, वह सराहनीय है। अगर ऐसा होता है तो यह हम सभी के लिए सम्मान और गौरव की बात होगी।