दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर हंगामा मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आरोप लगाया गया है कि जेल में उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा है और वजन कम हो रहा है। वहीं इस मुद्दे पर तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल ने बड़ा बयान दिया है।

नॉर्मल लाइफ जी रहे केजरीवाल- तिहाड़ डीजी

सीएम केजरीवाल के वजन घटने के आरोपों पर तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कहा कि किसी कैदी की निजी जिंदगी के बारे में हम कमेंट नहीं कर सकते और करने भी नहीं चाहिए, क्योंकि ये प्राइवेसी का मामला है। लेकिन वह (केजरीवाल) एक नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल के अंदर केजरीवाल से ठीक से नहीं मिलने दिया गया। मान के आरोप पर संजय बेनीवाल ने कहा, “तिहाड़ जेल में करीब 20 हजार कैदी बंद हैं। अगर रोजाना केवल 10 फीसदी कैदियों के 2 परिजन मिलने आते हैं तो ये संख्या करीब चार से पांच हजार होती है। तो एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जिससे सभी को मिलने में आसानी हो। ऐसी व्यवस्था बनाई गई है और कानून के दायरे में रहकर उसी अनुसार मिलने दिया जाता है। अगर कानून कहता है कि किसी भी वस्तु का आदान प्रदान नहीं होना चाहिए और शीशे के पास होनी चाहिए तो उसी अनुसार लोग मिलते हैं।”

अरविंद केजरीवाल को जेल में दी गई इंसुलिन

वहीं मंगलवार सुबह अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई है। सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 320 पहुंच गया था, जिसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा था।

अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर इंसुलिन देने की मांग की थी। तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर उन्होंने कहा था कि वह रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।