द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। दरअसल एक निजी न्यूज चैनल से बात करने के दौरान जब एंकर ने केजरीवाल से सवाल किया कि आपने पहले भी कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया है तो कश्मीर फाइल्स को क्यों नहीं किया?

आजतक चैनल के एक कार्यक्रम में सीनियर एंकर श्वेता सिंह ने सवाल किया, “2016 में आप ने ‘निल बटे सन्नाटा’, 2019 में ‘सांड की आंख’ और पिछले साल फिल्म ’83’ को टैक्स फ्री कर दिया लेकिन कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री नहीं किया आपने? इस सवाल के जवाब में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हो सकता है कि आपके लिए यह फिल्म महत्वपूर्ण हो, मुमकिन है कि यह फिल्म भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण हो लेकिन मेरे लिए यह फिल्म इतनी इंपॉर्टेंट नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुई त्रासदी को 32 साल हो चुके हैं। ऐसे में इतने साल बाद भाजपा अगर कोई फिल्म बनाकर यह कहे कि हमने आपके लिए फिल्म बनाई है, देख लो, तो इससे बड़ा उनका अपमान नहीं हो सकता।

केजरीवाल ने कहा, “केंद्र में पिछले आठ साल से भाजपा की सरकार है, इतने समय में उन्होंने उनका पुनर्वास क्यों नहीं किया। एक फिल्म देखने की बात कर रहे हैं। जिससे वो करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। यह गर्व करने की बात नहीं है।” उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में जो था हमने कश्मीरी पंडितों के लिए किया। दिल्ली में कुछ कश्मीरी पंडित आए थे और वो कॉन्ट्रैक्ट टीचर के रूप में काम कर रहे थे, हमने उन्हें पक्का करने का काम किया। हम अपने काम का ढिंढोरा नहीं पीटते।

वहीं दिल्ली विधानसभा में इस फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान और उसपर हंसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भाजपा पर हंस रहे थे, उनकी नौटंकी पर हंस रहे थे। वो फिल्मों के पोस्टर दिल्ली में चिपका रहे थे, हम उसपर हंस रहे थे।

दिल्ली विधानसभा में क्या बोले थे केजरीवाल: बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के सवाल पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो, अगर इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें, सभी लोग इसे फ्री में देख लेंगे।