Arvind Kejriwal in Supreme Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट ने ED द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करके झटका दिया था, जिसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट गए थे। आज सुप्रीम कोर्ट में भी उनके मामले की तत्काल सुनवाई नहीं हुई है। केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए अगले हफ्ते की तारीख तय की गई है, जिसके चलते उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट गए अरविंद केजरीवाल के वकीलों को निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने हाई कोर्ट के खिलाफ दायर केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनका कर दिया है। अब इस मामले में सुनवाई के लिए अरविंद केजरीवाल को अगले हफ्ते का तक का इंतजार करना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस केस के लिए सुनवाई की तारीख सोमवार या उससे बाद की ही होगी।

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और कस्टडी को वैध ठहराया था। इसके चलते कोर्ट ने केजरीवाल की दलीलें ठुकराते हुए उनकी याचिका तक खारिज कर दी थी। कोर्ट ने ईडी की दलीलों को सही माना था और दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की फौरी राहत नहीं दी थी।

वकीलों से मिलने की याचिका भी खारिज

इतना ही नहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट के पास अरविंद केजरीवाल ने एक और याचिका दायर की थी कि जिसमें उन्होंने मांग की थी कि वे अपने वकीलों से हफ्ते के 5 दिन मुलाकात करने की परमिशन चाहते हैं लेकिन उन्हें इस याचिका में भी निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में केजरीवाल अपने वकीलों से हफ्ते में केवल दो ही बार मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वकीलों ने इस मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की की थी लेकिन फिलहाल इस केस के लिए कोर्ट ने स्पेशल बेंच का गठन करने से इनकार किया था।

गुरुवार को ईडी शुक्रवार को स्थानीय छुट्टी और फिर शनि-रविवार की छुट्टियों के चलते अब केजरीवाल के मामले की सुनवाई सोमवार से पहले नहीं हो पाएगी, जो कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल के लिए झटका है।