दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का ऐलान किया है। रविवार को हैदरपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बदलावों से यात्रियों को आस-पास के इलाकों की पहचान करने में आसानी होगी।
नए नामों के तहत पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को अब मधुबन चौक के नाम से जाना जाएगा, निर्माणाधीन प्रशांत विहार स्टेशन का नाम बदलकर उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार कर दिया गया है और हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को हैदरपुर गांव के नाम से जाना जाएगा।
दिल्ली बम ब्लास्ट: जली हुई टांग, जूता और… उमर नबी ही i20 चला रहा था, इसके सबूत कैसे मिले?
इससे पहले मुख्यमंत्री ने रेजांग ला शहीद पवित्र राज कलश यात्रा के हैदरपुर पहुंचने पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। रेखा गुप्ता ने कहा कि यह पवित्र यात्रा ‘राष्ट्र प्रथम’ का एक एकीकृत संदेश लेकर आती है।
