सीबीआई ने आम आदमी पार्टी की एक पार्षद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक, आप पार्षद गीता रावत (Geeta Rawat) को 20 हजार रु की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत का पैसा एक मूंगफली विक्रेता के जरिए आप पार्षद तक पहुंचाया गया था।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज स्थित विनोद नगर वार्ड से पार्षद गीता रावत की गिरफ्तारी की बाद राजधानी में राजनीति गरमाई हुई है। यह रिश्वत अवैध रूप से अपने मकान की छत डालने के लिए ली गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह के पिता को जब पता चला कि उनके बेटे को गिरफ्तार किया जा रहा है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपना विरोध जताते हुए बेटे को पकड़ने का कारण पूछा। इस पर सीबीआई की टीम ने अपने बारे में बताया और कहा कि थोड़ी देर में बता चल जाएगा कि बेटे को क्यों पकड़ रहे हैं।

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूरे मामले में ये जानकारी सामने आई कि आप पार्षद गीता रावत मूंगफली विक्रेता के जरिए रिश्वत ले रही थीं। सीबीआई ने जानकारी जुटाने के बाद नोटों पर रंग लगाकर मूंगफली बेचने वाले को पैसे दिए थे। वह पैसे जैसे ही मूंगफली बेचने वाला गीता रावत को देने पहुंचा तो सीबीआई ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया। मौके पर तलाशी के बाद वही रंगे हुए नोट बरामद हुए। सीबीआई की टीम मूंगफली विक्रेता और आप पार्षद को अपने साथ दफ्तर ले गई।

इस मामले को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “केजरीवाल जी “आप” की यह कैसी ईमानदारी, रिश्वत लेते हो रही आपके नेताओं की गिरफ़्तारी? अब क्या नया बहाना बनाएंगे आप?” भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस पर लिखा, “शराब के ठेके देने में भी भ्रष्टाचार, मूंगफली बेचनेवाले के जरिए भी भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार का कारो – “बार”, यही “आप” का शिष्टाचार।”