Delhi Cabinet Meet Decision: दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि उनकी कैबिनेट ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का फैसला किया है, जिसे केजरीवाल सरकार ने लागू करने से मना कर दिया था। पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए दो अहम फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि उनकी सरकार ने विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए मंजूरी दे दी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने दो एजेंडे पर चर्चा की और उन्हें पारित किया – दिल्ली में 5 लाख रुपये के टॉप अप के साथ आयुष्मान भारत योजना लागू करना और विधानसभा की पहली बैठक में 14 सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएंगी। आज की कैबिनेट में यह पास किया गया है। हमने बाकी चीजों पर भी चर्चा की है। हमारे हर एक एजेंडे को पूरा किया जाएगा। आयुष्मान योजना अब दिल्ली की जनता के लिए खुलने के लिए तैयार है। दिल्ली की जनता को मैं बधाई देती हूं।’
महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे पर क्या बोलीं सीएम
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के बीजेपी के वादे से जुड़े बयान पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें ही करने दीजिए। आपको हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है। उन्हें कहिए कि जब आपका कार्यकाल था तो उन्हें जो करना था वो उन्होंने कर दिया। अब हमें करने दीजिए।’
CM रेखा गुप्ता के पास वित्त, प्रवेश वर्मा को मिला PWD का जिम्मा
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी मुख्यमंत्री
इससे पहले रेखा गुप्ता ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के कई नेताओं और मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त किया। रेखा गुप्ता के साथ आप नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इनके अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, पंकज कुमार सिंह, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व मौजूद थे। पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें…