सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर नष्ट हो गए। इस ब्लास्ट के बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पूरे इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है। इस बीच पुलिस ने ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार के ड्राइवर की पहचान कर ली है। पुलिस ने उमर की पहचान लाल किले के पास हुई i20 कार के ड्राइवर के रूप में की है, जिसकी पुष्टि पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है। उमर हमले के कुछ समय पहले से लापता फरीदाबाद का डॉक्टर है।
विस्फोट से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दो डॉक्टरों को आतंकवादी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवतुल हिंद (AGH) से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने पहले इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उनका मानना है कि गनई की गिरफ्तारी के बाद लापता हुआ तीसरा डॉक्टर उमर नबी ही संभावित हमलावर है और सीसीटीवी फुटेज में हुंडई i20 में नजर आ रहा व्यक्ति है।
पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
उसने कहा कि वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रहा- उमर की भाभी
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके पर, हिरासत में लिए गए उमर राशिद के परिवार की भाभी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “मैंने उससे घर आने को कहा, तो उसने कहा कि वह दो-तीन दिन में आ जाएगा। मैंने ज़ोर दिया कि वह अगले दिन आए लेकिन उसने कहा कि वह दो-तीन दिन में आएगा। उसने हमें पहले ही बता दिया था कि उसकी परीक्षाएँ हैं और उसने कहा था कि उसे परेशान न किया जाए, क्योंकि वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रहा है। हमने कहा कि कोई बात नहीं।”
सूत्रों का कहना है कि उमर को पता था कि फरीदाबाद मॉड्यूल के खुलासे के बाद एजेंसियां उस पर नज़र रख रही हैं इसलिए उसने पकड़े जाने से बचने की कोशिश की। वह भागने से पहले तीन घंटे तक लाल किले की पार्किंग में रहा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जाँचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि विस्फोट जानबूझकर किया गया था या आकस्मिक और उमर घटनास्थल पर क्यों गया या वहाँ किसी से क्यों मिला।
वहीं, दूसरी ओर संदिग्ध उमर की माँ को पुलिस मंगलवार को डीएनए टेस्ट के लिए ले गई। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “हम विस्फोट स्थल पर मिले पुर्जों से मिलान के लिए संदिग्ध की माँ को डीएनए नमूने लेने के लिए ले गए हैं।” संदिग्ध के दो भाई अपनी माँ के साथ अस्पताल गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में शामिल कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
भारत की आतंकी समयरेखा: 19 साल के प्रमुख विस्फोट
पढ़ें- Red Fort Car Blast: लापता डॉक्टर उमर हो सकता है हमलावर
