दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उनका कई विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है। उन्होंने इसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इसको संज्ञान में लेने का आग्रह किया।

वीरेंद्र सचदेवा का आरोप है कि नाम दो जगह दर्ज है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…जब संजय सिंह 2018 में राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उनका वोट हरि नगर विधानसभा में दर्ज है… वहीं, सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है…आगामी चुनावों के लिए उनका नाम नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में भी दर्ज है…चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए…4 जनवरी 2024 को उनकी पत्नी अनीता सिंह ने दावा किया था कि सुल्तानपुर विधानसभा से उनका वोट कट गया है। 8 जनवरी 2024 को उन्होंने हलफनामा दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा में दर्ज है…।”

यह भी पढ़ें… ‘रद्द किए गए तीन कृषि कानून फिर लागू कर सकता है केंद्र’, केजरीवाल ने लगाया मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

मीडिया से वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग से और उन एजेंसी से भी जहां ये एफिडेविट दिए गए हैं। क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। संजय सिंह और अनीता सिंह फर्जी वोटों की बात नहीं करेंगे। इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं। अरविंद केजरीवाल तुम चुनाव की अपनी नैया अपनी फर्जी वोटो के सहारे पर करना चाह रहे हो। दिल्ली में फर्जी वोटों पर 1 साल की कैद है। अगर कोई फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे 1 साल की सजा होगी। कानून सबके लिए बराबर है।”

दूसरी तरफ संजय सिंह ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर में आवेदन दिया। बीजेपी वाले सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करें। सिर्फ मेरे माता-पिता का नाम है। मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है। साल 2013 में मैंने आवेदन दिया है। उसके बाद नगर पालिका के चुनाव की सूची में मेरा नाम था। मैंने तो अपना लिखकर दे दिया था कि मेरा नाम वहां से काट दो। फिर जिम्मेदारी वहां चुनाव आयोग और प्रशासन की बनती है। हम पूर्वांचलियों का वोट नहीं कटने देंगे। बीजेपी वाले विचलित होकर कुछ भी बोल रहे हैं।”