Delhi Assembly Elections, BJP Manoj Tiwari: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी, कांग्रेस आदि दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जहां एक ओर आप से सीएम पद का उम्मीदवार लगभग तय है तो वहीं कांग्रेस-बीजेपी में सीएम पद की दावेदारी को लेकर स्थिति अभी साफ़ नहीं है। लेकिन इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में बीजेपी की ओर से सीएम पद का दावेदार कौन होगा? इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मनोज तिवारी के नाम पर अपनी राय व्यक्त है।
क्या बोले केंद्रीय मंत्री: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ” हम मनोज तिवारी जी (दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष) के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद ही आराम करेंगे।” हालांकि आपको बता दें पार्टी की ओर से ऐसा कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन केंद्रीय मंत्री के इस बयान से दिल्ली की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल कि मनोज तिवारी अभी सांसद होने के साथ-साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
केजरीवाल को लेकर कही यह बात: केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “केजरीवाल जी (दिल्ली सीएम) कहते हैं कि दिल्ली का पानी इतना खराब नहीं है। अरे भाई, अगर खराब नहीं नहीं है तो एक लीटर पी के दिखा दो। पता लग जाएगा खराब है या नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में इस बार पानी बड़ा मुद्दा होने वाला है।
2015 का हाल: बता दें कि बीजेपी ने साल 2015 में किरण बेदी को दिल्ली में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन तब के चुनाव में बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में हरदीप पुरी के मनोज तिवारी के नाम के ऐलान से यह चर्चा शुरू हो गई है क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी उन्हें मैदान में उतारेगी।

