AAP Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है। ऐसे में पार्टी ने 25 अगस्त को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद आप ने दावा किया कि भाजपा का ‘ऑपरेशन कमल’ विफल हो चुका है। बता दें कि इसको लेकर केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ विधायक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और वहां प्रार्थना की।
वहीं आप विधायकों के राजघाट जाने पर दिल्ली बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, “अगर इन लोगों के राजघाट जाने से जाहिर तौर पर यह अपवित्र हो जाता है। इसलिए हमारे नेता वहां जाकर गंगा जल छिड़केंगे।” वहीं पार्टी तोड़ने के आरोप पर प्रवेश साहिब ने कहा कि अगर 2013 में हमारे खिलाफ यह आरोप लगाए जाते तो लोगों को विश्वास भी होता लेकिन अब अगर हमें आप के 50 विधायक मिल भी गए तो हम अपनी सरकार नहीं बना पाएंगे। तो ऐसे में आप का यह आरोप झूठा है।
प्रवेश सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने शराब नीति के मुद्दे को मोड़ दिया है और शराब नीति के बारे में पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने की जगह उन्होंने हमारे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।
आप का क्या है आरोप:
आप का आरोप है कि भाजपा 800 करोड़ रुपये से हमारे 40 विधायकों को खरीदना चाहती है। वहीं आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली सरकार गिराने के लिए इन्होंने(BJP ने) 800 करोड़ रखे हैं। प्रति MLA 20 करोड़, 40 MLA तोड़ना चाहते हैं। देश जानना चाहता है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, कहां रखे हैं? हमारा कोई MLA नहीं टूट रहा। सरकार स्थिर है। दिल्ली में चल रहे सभी अच्छे काम जारी रहेंगे।”
आप की बैठक में कितने विधायक शामिल हुए:
बता दें कि दिल्ली में आप के 62 विधायक है। इनमें से 54 विधायक केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में शामिल हुए। वहीं सात दिल्ली से बाहर थे और एक विधायक, सत्येंद्र जैन जेल में हैं। विधायकों की संतोषजनक संख्या पर ‘ऑपरेशन लोटस’ को आप ने फेल बताया है।