दिल्ली में 20 फरवरी को बीजेपी के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह होना तय माना जा रहा है। रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है और रामलीला मैदान में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। 20 फरवरी की सुबह तक शपथग्रहण समारोह के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
30 हजार से अधिक कुर्सियां पहुंचाई जा रही
सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान में 3 मंच बनाए जा रहे हैं, जिन पर करीब डेढ़ सौ लोगों के बैठने की जगह होगी। वहीं 10 एंट्री गेट भी बनाए जाएंगे। रामलीला मैदान में 30,000 से अधिक कुर्सियां पहुंचाई जा रही हैं। हालांकि पंडाल को इस तरह से तैयार किया जा रहा है ताकि 30,000 से अधिक लोग भी अगर आते हैं तो आसानी से बैठ सके। दो बड़े मंच बनाए जा रहे हैं जबकि एक मंच छोटा होगा।
19 फरवरी को विधायक दल की बैठक
बुधवार यानि 19 फरवरी को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है और उसमें बीजेपी अपने नेता का ऐलान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे हैं। रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा और आशीष सूद का नाम भी सीएम फेस में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है की शपथग्रहण के बाद एनडीए के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है। सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथग्रहण में बुलाया जाएगा।
क्यों हो रही देरी?
पहले बीजेपी के विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण इसे टाल दिया गया। बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर भी गए थे, इसलिए भी बीजेपी को मुख्यमंत्री चुनने में देरी हो रही है। हालांकि 8 फरवरी को जब नतीजे आए थे, तभी दिल्ली के प्रभारी जय पांडा ने मीडिया से कहा था कि हम 10 दिन में सीएम चुनेंगे।
दिल्ली में बीजेपी दो उप मुख्यमंत्री भी बना सकती है। वहीं महिला सीएम पर भी बीजेपी विचार कर रही है। दिल्ली में बीजेपी की चार महिला नेताओं ने विधानसभा का चुनाव जीता है।