दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। आम आदमी पार्टी ने प्रचार शुरू कर दिया है और उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी भी उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है। ऐसी संभावना है कि दिसंबर की शुरुआत में बीजेपी 35 से 40 नामों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी के उम्मीदवारों में 2020 के चुने गए उम्मीदवारों की तुलना में कई युवा नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र सबसे हाई-प्रोफाइल हो सकता है।

किन उम्मीदवारों को मौका दे सकती है बीजेपी?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि नामों को अंतिम रूप देने का काम दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदेश नेतृत्व और आरएसएस की स्थानीय इकाई के बीच चर्चा के बाद शुरू हुआ है। एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, “दिल्ली के दो पूर्व सांसद और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य नई दिल्ली सीट से चुनाव की उम्मीदवारों में हैं। इस सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। साथ ही ग्रेटर कैलाश सीट पर भी बीजेपी की खास नजर है, इस सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव लड़ते हैं।”

अंदरूनी सूत्र ने बताया, “पूर्व मेयर, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और पूर्व एनडीएमसी सदस्यों को अन्य सीटों के लिए विचार किया जा रहा है, जिनका प्रतिनिधित्व आप के मंत्री या वरिष्ठ नेता वर्तमान विधायक के रूप में करते हैं। पहली सूची 15 दिसंबर से पहले जारी होने की संभावना है।”

‘STOP, STOP… STOP’, संसद परिसर में बहन प्रियंका को राहुल गांधी ने रोका, फिर जो किया देखकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी SMILE

सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी रमेश बिधूड़ी, एनडीएमसी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और पूर्व मेयर आरती मेहरा के नाम संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा में हैं। एक सूत्र ने कहा, “नाम तय होने के बाद उन पर राज्य चुनाव समिति में चर्चा की जाएगी फिर कोर कमेटी (जिसमें भाजपा और आरएसएस के स्थानीय और राष्ट्रीय नेतृत्व है) और फिर अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति में चर्चा की जाएगी।”

यहां पढ़ें: इस पिच पर खेल रही है AAP