Delhi News: दिल्ली नई विधानसभा के दूसरे दिन ही बवाल मच गया है क्योंकि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उपराज्यपाल के भाषण के बाद एक तरफ जहां दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई, तो दूसरी ओर हंगामा करने वाले 21 विधायकों के खिलाफ एक्शन हुआ है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इन सभी विधायकों को तीन दिन के लिए, विधानसभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया है।

विधानसभा स्पीकर के फैसले के बाद अब ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा आम आदमी पार्टी का कोई भी विधायक अगले तीन दिनों तक होने वाली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेगा। अमानतुल्लाह खान आज विधानसभा में अनुपस्थित थे, जिसके चलते उन्हें निलंबित नहीं किया गया।

आज की बड़ी खबरें

उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

दरअसल, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही अगले तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। आज जब कार्यवाही शुरू हुई, तब भी हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने लगे।

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस दौरान ही नेता विपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया था, और उन्हें पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद अब यह निलंबन अगले तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

‘शराब पॉलिसी बदलने से 2002 करोड़ का नुकसान…’, विधानसभा में पेश CAG रिपोर्ट में हुए क्या-क्या खुलासे

परवेश वर्मा ने रखा था प्रस्ताव

बता दें कि रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री और नई दिल्ली से विधायक परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के इन विधायकों के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव रखा था, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया था। परवेश साहिब सिंह वर्मा ने सदन में एक प्रस्ताव लाकर अमर्यादित काम करने को लेकर कड़े एक्शन की मांग की थी।

उनकी इस मांग का समर्थन विधायक अभय वर्मा ने किया था। ऐसे में अगले तीन दिनों तक ये सभी विधायक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।