दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब है। राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स और बोर्ड का इस्तेमाल कर रही हैं। चुनावी मौसम में दिल्ली में एक होर्डिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए वोट की अपील की है।
दीपक मदान ने जो होर्डिंग लगाई है उसमें एक तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। इस पर लिखा हुआ है , ‘देश मांगे नरेंद्र मोदी दिल्ली मांगे केजरीवाल’। दीपक मदान ने होर्डिंग में खुद को आरएसएस कार्यकर्ता , बजरंग दल का सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता बताया है।
दीपक मदान का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली से खुश हैं। मदान कहते है कि जिस तरह से दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने काम किया है वह उनके पैरोकार बन गए हैं। हालांकि वह दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त बिजली-पानी के खिलाफ हैं।
गौरतलब है कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी को तीन सीट मिली थी। कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुला था।
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास अरविंद केजरीवाल के मुकाबले का एक चेहरा नहीं है। 2015 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ पुड्डुचेरी की मौजूदा राज्यपाल किरण बेदी को चेहरा बनाया था लेकिन उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
[bc_video video_id=”6119257372001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
