दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर चुकी हैं। उम्मीदवारों जहां टिकट पाकर गदगद हैं तो कई लोगों को टिकट ना मिलने से निराशा हाथ लगी है। ऐसा ही कुछ बीजेपी नेता करण सिंह तंवर के साथ हुआ है।
बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है जिसके चलते शनिवार की सुबह उनके समर्थक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर पार्टी का झंडा थामे हुड़दंग करते नजर आए।तंवर के समर्थक उनको टिकट देने की मांग कर रहे थे। उनकी जगह ब्रह्म सिंह तंवर को पार्टी ने टिकट दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके लिस्ट जारी की। दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सीटों पर चुनाव होगा। बीजेपी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
[bc_video video_id=”6123152824001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]